Guruwar Upay: घर की तिजोरी में विराजेंगी धन की देवी, गुरुवार को कर लें हल्दी के ये 7 उपाय; हर कार्य में मिलेगी सफलता
Thursday Remedies: गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन पीली वस्तुओं का प्रयोग और दान से बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त होती है. गुरुवार के दिन ज्योतिष शास्त्र में हल्दी के कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया गया है.
Haldi ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा का विधान है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा का विधान है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए कुछ खास उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं का दान लाभकारी माना गया है. गुरु ग्रह का संबंध पीली चीजों हैं. ऐसे में गुरुवार के दिन हल्दी के प्रयोग का भी विशेष महत्व है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू धर्म में हल्दी का विशेष महत्व है. गुरुवार के दिन हल्दी के कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं. सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में आप भी गुरुवार के दिन हल्दी के ये 7 आसान से उपायों का आजमा सकते हैं.
गुरुवार के दिन करें हल्दी के ये उपाय
- कहते हैं गुरुवार के दिन हल्दी का दान करने से व्यक्ति के सेहत में सुधार होता है. साथ ही, व्यक्ति के गुरु ग्रह से जुड़े दोषों से मुक्ति मिलती है.
- अगर आपको किसी तरह से करियर में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर स्नान करने से कामयाबी आपके कदम चूमने लगेगी. साथ ही, हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और व्यक्ति का तन और मन शुद्ध रहेगा.
- अगर आपका बिजनेस हल्का चल रहा है और उसमें उन्नति चाहते हैं, तो बुधवार की रात काली हल्दी और केसर को पानी में घोल लें और इस पानी से तिजोरी में स्वास्तिक बनाएं. नियमित इसकी पूजा करने से धीरे-धीरे समस्याएं दूर होती हैं और बिजनेस में उन्नति मिलने लगती है.
- हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ माना गया है. ऐसे में जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, वे नियमित रूप से पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं. इससे विवाह का योग बनने लगेगा. इसके साथ-साथ गुरुवार के दिन गणेश जी को हल्दी भी अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से जल्द लाभ मिलेगा.
- गुरुवार के दिन गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं और स्वंय को भी हल्दी का तिलक लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
- गुरुवार को भगवान विष्णु का ध्यान करके हल्दी और अक्षत लें. इसके बाद विष्णुसहस्तनाम का पाठ करें. इस उपाय से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कार्य में सफलता मिलेगी.
- आर्थिक समस्या से परेशान लोग गुरुवार के दिन लाल रंग के कपड़े में हल्दी की पांच गांठ लें. और इसे तिजोरी में रख दें. इससे मां लक्ष्म की कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)