Horoscope Today 30 May 2023, Rashifal, Daily Horoscope: मंगलवार को सिंह राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य भार बढ़ेंगे, लेकिन आपको धैर्य के साथ सारे कार्य समय से पूर्ण करने होंगे, वहीं कुंभ राशि के जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है. इसके साथ ही धनु राशि के जातकों को आज के दिन दूसरों पर अत्याधिक क्रोध करने से बचना होगा. राशिफल में जानें कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष - मेष राशि के लोगों को बॉस के दिल में जगह बनानी होगी, क्योंकि आपकी उन्नति बिना उनकी कृपा के नहीं होगी. व्यवसाय में हानि की आशंकाएं बनी हुई हैं, इसलिए इस समय व्यापार में निवेश करने से बचें. आज विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा और पढ़ा हुआ पाठ याद भी होता जाएगा. ग्रहों की नकारात्मक स्थितियां घरेलू सामंजस्य को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए आज बहुत संभल कर बातचीत करें. आप यदि किसी रोग के लिए दवाएं लेते हैं तो इस्तेमाल करने के पहले उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य ही चेक कर लें. 


वृष - इस राशि के लोगों को अपने कर्मक्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करने का फल प्राप्त होता भी नजर आ रहा है, परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है. लोहे के व्यापारियों को आज मंदी का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसे लेकर अफसोस न करें, धंधे में ऐसा होता रहता है. सामाजिक गतिविधियों में युवाओं को आज कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ सकती है. घर में लगे पेड़ पौधों की देखरेख करें, उनको पानी देने की जिम्मेदारी आपको ही लेनी चाहिए. नित्य उनकी सेवा करें. सेहत के मामले में आज सुस्ती महसूस कर सकते हैं, इसका कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी हो सकती है.


मिथुन - मिथुन राशि के मार्केटिंग और शेयर से संबंधित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है, उनके कार्य आसानी से होते रहेंगे. जो लोग कारोबार कर रहे हैं और खासकर टेलीकम्यूनिकेशन से जुड़े हुए हैं तो उनको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. विचारों का आदान प्रदान युवाओं को थका सकता है, यदि किन्हीं बैठकों में रहना हो तो बीच में विश्राम भी करते रहें. संतान की पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन से आपको ही नहीं पूरे परिवार को प्रसन्नता प्राप्त होगी. चेस्ट कंजेशन और कोल्ड के प्रति सचेत रहना होगा, मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव को देखते हुए ठंडी चीजें खाने से बचें.


कर्क - इस राशि के लोगों को अपने ऑफिस में सहकर्मियों के साथ बहुत ही सौम्य व्यवहार रखना होगा. हार्डवेयर का कारोबार करने वालों को आज अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना है, हो सकता है कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग जाए. युवा अपने काम से काम ही रखें, दूसरों के विवादों में फंसने से बचें. परिवार के भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं, सभी संभावित बिंदुओं को संज्ञान में लेकर प्लान करना ठीक रहेगा. नियमित दिनचर्या में लापरवाही न करें, ऐसा करने से स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है.


सिंह - सिंह राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य भार बढ़ेंगे, लेकिन आपको धैर्य के साथ सारे कार्य समय से पूर्ण करने होंगे. व्यापारी वर्ग सरकारी नियमों का ठीक से पालन करें अन्यथा नियम तोड़ने पर उन्हें आर्थिक दंड भी भुगतना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अपना समय पढ़ाई लिखाई में ही व्यतीत करना चाहिए, व्यर्थ की बातों में समय गंवाने से कोई लाभ न होगा. परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी, घर के बड़ों का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होगा. सेहत को लेकर आज बहुत अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है स्वास्थ्य सामान्य ही रहेगा. 


कन्या - इस राशि के लोग अपने उच्च अधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए काम के प्रति तत्पर रहें और यह अधिकारियों को भी दिखे. जो लोग व्यापार करते हैं, उनको सरकारी नियमों का पालन करना होगा, नियम न मानने पर कार्यवाही भी हो सकती है. आज के दिन की शुरुआत में युवाओं को लगेगा की कार्य नहीं बन रहे हैं किंतु बाद में आशा दिखने लगेगी. घर परिवार में सबको साथ लेकर चलने वाला है, हो सके तो परिवार के लोगों के साथ कार्य में उनकी मदद करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए हाइजेनिक रहना अत्यंत आवश्यक है. बाहर से आने के बाद हाथ पैर अवश्य ही साबुन से साफ करें. 


तुला - तुला राशि के लोगों की जो सैलरी किन्हीं कारणों से रुक गयी थी, वह अब आज मिलने की संभावना दिख रही है. खुदरा व्यापारियों को सरकार की तरफ से किसी तरह की राहत मिलेगी जिसकी मांग वह बीते समय से कर रहे थे. युवा वर्ग मोबाइल, टीवी एवं लैपटॉप आदि का प्रयोग तो करें लेकिन उतना ही जो जरूरी हो, अत्यधिक प्रयोग से बचें. परिवार में सदस्यों के साथ किन्हीं कारणों से जो संबंध बिगड़े हुए थे, वह अब मधुर हो सकेंगे. कान से संबंधित कोई रोग या दिक्कत है तो आपको उसके प्रति सजग रहना चाहिए. 


वृश्चिक - इस राशि के लोगों के कर्मक्षेत्र में जैसी स्थितियां चल रही थीं, वैसी ही स्थितियां आज भी दिखाई देंगी. पुराने कर्ज को खत्म कर पाने में आप सक्षम नजर आ रहे हैं, निश्चित रूप से कारोबार में कर्ज अधिक समय तक नहीं रहना चाहिए. आज के दिन की शुरुआत भगवान के भजन से करनी चाहिए, ईश्वर आपका मार्ग प्रशस्त करेंगे. पारिवारिक माहौल आज थोड़ा गर्म रहेगा, जीवन साथी के साथ भी तनाव होने की आशंका है. सेहत के मामले में आज आपकी शारीरिक स्थिति ठीक रहेगी. 


धनु - धनु राशि के लोग छोटी छोटी बातों में अधीनस्थों को जज करें तो यह ठीक नहीं होगा, कुछ बातें नजरअंदाज करनी चाहिए. फुटकर व्यापारी अपने व्यवसाय को बढ़ाने की यदि कोई योजना बना रहे हैं तो शुरू करें, सफलता मिलेगी. युवाओं को आज के दिन दूसरों पर अत्यधिक क्रोध करने से बचना होगा, वैसे तो क्रोध करना ही नहीं चाहिए. पिता जी भी किसी बात पर आपसे नाराज हो सकते हैं इसलिए आज के दिन घर का वातावरण भी कूल रखना है. स्वस्थ बने रहने के लिए नियमित योग और व्यायाम करते रहना चाहिए, इसी से निरोगी रहेंगे.  


मकर - इस राशि के लोगों के ऊपर ऑफिशियल काम का प्रेशर बहुत अधिक रहेगा लेकिन तनाव न लें समझ कर तेज गति से काम करें. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको सौदा करते समय सावधानी बरतनी होगी अन्यथा नुकसान हो सकता है. आज के दिन टैलेंट को तराशने पर फोकस करें, प्रतिभावान लोगों की हर जगह कद्र होती है. माता पिता के चरण दबाने का यदि मौका मिले तो इस काम में संकोच नहीं करना चाहिए, इसे अपना सौभाग्य माने. हृदय रोगियों को अपने स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखना होगा.  


कुंभ - कुंभ राशि के जो लोग प्रबंधन क्षेत्र से संबंधित कार्य करते हैं, उनके पास आज अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है. जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं, उन्हें पढ़ाई में आनाकानी नहीं करनी चाहिए. परिवार में धार्मिक माहौल बना कर रखना चाहिए, संध्या के समय पूजा, दीपक जलाना और आरती करनी चाहिए. दिन के प्रारंभ में चोट चपेट से संबंधित अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थिति के कारण चोट लगने की आशंका है.


मीन - इस राशि के लोगों को ऑफिशियल परिश्रम एवं सहयोगियों से तालमेल बना कर रखना लाभकारी रहेगा. बिजनेस में नये प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए पैसे की तंगी लग सकती है, काम शुरू करें फिर रास्ते भी बन जाएंगे. जो युवा कला से संबंधित कोई प्रतिभा रखते हैं तो उनके लिए समय उचित चल रहा है, कलात्मकता को समय देना चाहिए. बड़े भाई के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है, यदि वह बीमार चल रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं. ऑयली फूड खाने से बचना चाहिए अन्यथा एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है.