June 2023 Monthly Horoscope: धनु राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को प्लानिंग के हिसाब से करने से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. ऐसा करने से बॉस भी आपकी सराहना करेंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी विशिष्ट पहचान बनेगी. अपने सहयोगियों और अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना बंद करें, नहीं तो यह महंगा पड़ सकता है. वर्कलोड बढ़ने पर ऑफिस के कामकाज के लिए कुछ अधिक समय देने के लिए तैयार रहें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबार यदि घाटे में चल रहा है तो इस कारण उसे बंद करने का फैसला न लें, बल्कि कुछ समय और प्रतीक्षा करनी चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यह समय व्यापार के लिए ठीक नहीं है, इसलिए निराश न हों, बल्कि अच्छे समय का इंतजार कीजिए. दूध से संबंधित कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. थोक व्यापारियों को बड़े क्लाइंटों से लाभ मिल सकता है, उनसे संपर्क बनाए रखें. 


युवाओं का सौम्य व्यवहार दूसरों पर गहरी छाप छोड़ेगा, इसलिए अपनी सौम्यता कभी भी न खत्म होने दें. मन में नए-नए विचार आएंगे. इन विचारों से आप काफी सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे. भविष्य को लेकर कुछ चिंतित हैं तो भविष्य की प्लानिंग बनाकर काम शुरू करें.  


पारिवारिक सदस्यों के साथ कहीं बाहर जाने का विचार बन रहा हो तो सभी लोग यात्रा में नियमों का पालन अवश्य करें. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य व सूझबूझ के साथ ही स्थितियों को नियंत्रित करें. जो लोग इस समय आर्थिक तंगी से गुजरते हुए असहाय महसूस कर रहे हैं, उन्हें आप अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग दें. जीवनसाथी का वजन अचानक बढ़ना शुरू हुआ है तो उनकी थायराइड की जांच करानी चाहिए. 


बैक पेन, सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हमेशा सही पोश्चर में बैठें. दिनचर्या को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. सुबह उठकर कुछ देर योग-प्राणायाम और व्यायाम करें. शुद्ध और संतुलित भोजन का सेवन करें. बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में भी गिरावट की आशंका है. 


Gemstone Benefits: इन 3 रत्नों के धारण करते ही खुल जाती है किस्मत, सूर्य और मंगल की बरसती है कृपा
June Horoscope: जून में जूनियर्स-सीनियर्स का मिलेगा सहयोग, ऑफिस में इन लोगों का मनोबल रहेगा ऊंचा