Kajal ke Upay: काजल दान करने के फायदे जान लेंगे तो लगाना भूल जाएंगे! शनि, राहु-केतु की बरसती है कृपा
Kajal Ke Totke: काजल महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है. इसे सोलह-श्रृंगार में भी शामिल किया गया है. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि काजल के टोटके व्यक्ति की किस्मत चमका सकते हैं.
Shani Rahu Ketu Dosh dur karne ke upay: काजल के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा रहता है. खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सदियों से आंखों में काजल और सुरमा लगाने की परंपरा चली आ रही है. हिंदू धर्म में तो दीपावली के खास मौके पर दीपक से काजल बनाकर बच्चों को खासतौर पर लगाया जाता है. इसके अलावा नजर दोष से बचाने में भी काजल को बेहद प्रभावी माना गया है. इस सबके अलावा ज्योतिष शास्त्र में काजल के कुछ ऐसे टोटके बताए गए हैं, जो कुंडली से शनि, राहु-केतु के दोष दूर करते हैं. इससे शनि, राहु और केतु के कारण आ रही मुसीबतें खत्म होती हैं और जीवन में खुशहाली-समृद्धि आती है.
काजल के उपाय
- जिन लोगों की कुंडली में शनि, राहु, केतु दोष हो उन्हें काजल लगाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काजल लगाने से शनि, राहु-केतु दोष दूर होता है. लड़कियों तो आसानी से किसी भी समय काजल लगा सकती हैं, वहीं लड़के भी हफ्ते में एक बार रात में काजल लगाकर सोएं. इससे शनि, राहु, केतु शुभ फल देने लगेंगे.
- जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष हो वे शनिवार के दिन मंदिर में काजल का दान करें. उनके कष्ट तेजी से कम होंगे. शनि शुभ फल देने लगेंगे.
- बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए कान के पीछे काजल लगाएं. बच्चे को माथे पर काजल लगाने से बचें.
- यदि कुंडली में शनि, राहु, केतु अशुभ स्थिति में हों और उनके कारण धन हानि हो रही हो, तरक्की में बाधा आ रही हो, तनाव रहता हो, विवाह नहीं हो पा रहा हो. ऐसी स्थिति में काजल और सुरमा को किसी सुनसान जगह पर जाकर दबा दें, इससे इन तीनों ग्रहों का अशुभ असर कम होगा.
- काजल लगाने से नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है. ज्योतिष के अनुसार राहु का संबंध नकारात्मक शक्तियों से होता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में राहु कमजोर हो या अशुभ हो, वे भी काजल का दान करें.
- नौकरी में समस्या हो या बार-बार आय में रुकावट आ रही हो तो काजल की एक बड़ी सी डली को शनिवार के दिन किसी सुनसान जगह पर दबा आएं. ऐसा करने से रोजगार पर मुश्किलें नहीं आएंगी. यदि नौकरी जाने का खतरा हो तो भी यह उपाय करें, लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)