Karwa Chauth 2023: करवा चौथ व्रत के दौरान गलती से टूट जाए व्रत तो घबराएं नहीं, तुरंत कर ये उपाय, नहीं लगेगा दोष
Karwa Chauth Rules: करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पीए भूखी -प्यासी रहकर पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं. लेकिन इस दिन अगर गलती से किसी का व्रत टूट जाए, तो एकदम से घबराएं नहीं. तुरंत कर लें ये उपाय.
Karwa Chauth Niyam: कार्तिक माह के कृषण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सुख-समृद्धि की कामना रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवा चौथ का व्रत बहुत कठिन और नियम संयम के साथ रखा जाता है. लेकिन इस दिन भूलवश महिलाओं से व्रत टूट जाता है, तो महिलाओं को एक दम से घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में महिलाओं के मन में पूजन को लेकर कई तरह की शंकाएं आने लगती हैं. ऐसे में जानते हैं अगर किसी कारण आपका उपवास टूट जाता है, तुरंत ये उपाय कर लें.
करवा चौथ का व्रत टूटने पर क्या करें
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार करवा चौथ का व्रत करते समय अगर गलती से भूलवश आप का व्रत टूट जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इस दौरान कुछ उपाय करके व्रत को खंडित होने से बचाया जा सकता है. इस उपाय को करने से किसी तरह का दोष नहीं लगता. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये जाने-अनजाने ये गलती करने से बचें.
- अगर जाने-अनजाने आपका व्रत खंडित हो जाता है, तो सबसे पहले स्नान करें और फिर मां पार्वती से इस भूल के लिए क्षमा प्रार्था करते हुए पश्चाचाप करें.
- अगर भूलवश व्रत टूट जाता है, तो करवा चौथ के दिन ही किसी सुहागिन स्त्री को उनके सामर्थ्य के अनुसार श्रृंगार की वस्तुएं, वस्त्र और फल आदि का दान करें. ऐसा करने से मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और आपके द्वारा की गई भूल को माफ करती हैं.
- शाम के समय पूजा करते समय मां पार्वती से अपने द्वारा की गई भूल की क्षमा मांगे. इसके बाद मां पार्वती की विधि विधान के साथ पूजा करें.
- इसके साथ ही, व्रत के दौरान जब चंद्र देव को अर्घ्य देने जाएं तो चंद्र देव से प्रार्थना करें 'हे मंत्रों एवं औषधियों के स्वामी चंद्र देव मेरे द्वारा की कई गलतियों और पापों को क्षमा करें. साथ ही, मेरे परिवार को स्वस्थ, सुख और समृद्धि प्रदान करें.
- ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन से प्रार्थना की जाए, तो मां पार्वती प्रसन्न होकर आपकी भूल को माफ कर देती हैं और आपको अखंड सौभाग्य का वरदान प्रदान करती हैं.
Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन घर के चार कोनों में रख दें ये एक चीज, सालभर में अमीर बनना तय!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)