Surya Grahan 2023 Impact: साल 2023 में लगने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण में से 2 ग्रहण लगने बाकी हैं. ये दोनों सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण अक्‍टूबर में महज 15 दिनों के अंदर लगेंगे. 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को साल का दूसरा व आखिरी सूर्यग्रहण लगेगा, वहीं 29 अक्‍टूबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 का सूर्य ग्रहण 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए साल का दूसरा सूर्यग्रहण शुभ रहने वाला है. इन लोगों को करियर में उन्‍नति मिलेगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. मानसिक शांति मिलेगी. परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. आपके काम की तारीफ हो सकती है.


सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण लाभ देगा. खासतौर पर व्यवसाय करने वाले जातकों को लाभ हो सकता है. शत्रु परास्‍त होंगे. आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 


तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए साल का आखिरी सूर्यग्रहण बेहद शुभ रहने वाला है. आपको पद, पैसा, प्रतिष्‍ठा सब कुछ मिलेगी. आपका समाज में कद बढ़ेगा. लोग सम्‍मान करेंगे. कार्यों में सफलता हासिल करेंगे. भाग्य का साथ मिलने से अटके काम भी बन जाएंगे. अचानक धन लाभ होगा. कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है. 


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण शुभ रहेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कामकाज में आपकी मेहनत रंग लाएगी, अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा.


मकर राशि: मकर राशि वालों को सूर्य ग्रहण आय में बढ़ोतरी कराएगा. हालांकि पैसा खर्च भी होगा लेकिन आपको समस्‍या नहीं होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. इस अवधि में आप भूमि, भवन या वाहन की खरीदी संबंधी योजना बना सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)