बन गया महाकेदार योग! इन राशि वालों को मिलेगा बेशुमार पैसा, पद-प्रतिष्ठा
Kedar Yog 2023: ज्योतिष शास्त्र में केदार योग को बहुत शुभ माना गया है. इस समय ग्रह-स्थितियां ऐसी हैं जो केदार महायोग बना रही हैं और 3 राशि वालों की किस्मत बदल देंगी.
Kedar Yog in Kundli: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि गोचर करता है. इससे कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इस समय ग्रह-दशाएं ऐसी हैं कि वे मिलकर केदार योग बना रही हैं. केदार योग तब बनता है जब जन्मकुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह स्थित हो जाएं या एक ही राशि में कई ग्रह आ जाएं. इस समय ग्रह-दशाएं ऐसी हैं जो केदार योग बना रही हैं और 3 राशि वालों के लिए यह स्थिति बेहद शुभ है. केदार योग इन जातकों का भाग्योदय कर सकता है. इन लोगों को अचानक ढेर सारा पैसा, करियर में तरक्की मिल सकती है. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए केदार योग शुभ फल देने वाला है.
केदार योग देगा इन राशि वालों को तगड़ा लाभ
मेष राशि: केदार राजयोग का बनना मेष राशि वालों के लिए बेहद फलदायी रहेगा. इन जातकों को धन लाभ होगा. कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है. जो धन फंसा हुआ था अब वो मिल जाएगा. हालांकि यह समय थोड़ा तनाव दे सकता है लेकिन स्थितियां काबू में रहेंगी. अपनी वाणी की दम पर आप काम बना लेंगे. लोग आपसे प्रभावित हैं.
कर्क राशि: केदार राजयोग कर्क राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ रहेगा. कर्क राशि वालों को यह समय प्रॉपर्टी संबंधी बड़ा लाभ करवा सकता है. नौकरी करने वालों को बड़ा पद मिल सकता है. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मान-सम्मान मिलेगा. ग्लैमर, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को खासा लाभ होगा. धन मिलने के योग हैं.
मकर राशि: केदार राजयोग का बनना मकर राशि के लिए बेहद शुभ है. इन लोगों के जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. आप नया घर-गाड़ी, कीमती सामान खरीद सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्यापार में भी लाभ हो सकता है. किस्मत का साथ मिलेगा, जिससे आपके अटके हुए काम भी बन जाएंगे. शासन-सत्ता से लाभ हो सकता है.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)