कुंडली में `महाभाग्य राजयोग` होने पर बिना मेहनत ही नोटों में खेलता है व्यक्ति, जिंदगीभर होते हैं वारे के न्यारे
Shubh Yog In Kundali: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ऐसे कई योग होते हैं, जो व्यक्ति को जीवनभर ऐश कराते हैं. इन्हीं में से एक महाभाग्य राजयोग भी है. जानें कुंडली में होने पर कैसा जीवन जीता है व्यक्ति.
Mahabhagya Rajyog Kya Hota Hai: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर कुंडली बनाई जाती है. कुंडली देखकर लोगों के भविष्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. कुंडली में कई प्रकार के राजयोग होते है जिनमें से एक राजयोग है महाभाग्य राजयोग. यह राजयोग महिला और पुरुष दोनों की कुंडली में अलग-अलग तरह से बनता है. महाभाग्य रोजयोग जिस किसी महिला या पुरुष के कुंडली में बनता है वह बहुत भाग्य वाला होता है. ऐसी महिला या पुरुष का साथ उनका भाग्य कभी नहीं छोड़ा, जिससे वे जल्द सफलता की सीढ़ी चढ़ जाते हैं. तो आइए जानते हैं कुंडली में कैसे बनता है महाभाग्य राजयोग और क्या हैं इसके फायदे.
महिला की कुंडली में कैसे बनता है महाभाग्य राजयोग
शास्त्रों के अनुसार जिस महिला का जन्म लग्न में सूर्य और चंद्रमा की राशि कर्क, कन्या, वृष, वृश्चिक, मकर और मीन में हुआ है उनकी कुंडली में महाभाग्य राजयोग बनता है.
वहीं जिस महिला का जन्म रात में हुआ है उसे भी इस राजयोग का फायदा मिलता है. इसके साथ लग्न सूर्य और चंद्र विषम राशि में हो तो महाभाग्य राजयोग बनता है.
पुरुष की कुंडली में कैसे बनता है महाभाग्य राजयोग
शास्त्रों के अनुसार जिस किसी पुरुष का जन्म लग्न में सूर्य और चंद्रमा की राशि मेष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु और कुंभ में हुआ है उनकी कुंडली में महाभाग्य राजयोग बनता है.
वहीं जिस पुरुष का जन्म दिन में हो हुआ हो और लग्न में सूर्य और चंद्रमा वृषभ राशि में हो तो महाभाग्य राजयोग बनता है.
महाभाग्य राजयोग के लाभ
- कहते हैं कि जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में महाराजयोग बनता है उन्हें जीवन में ऊंचा पद हासिल होता है. ऐसे व्यक्ति के पास धन की कभी कमी नहीं होती.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में महाराजयोग बनता है उन्हें हर सुख-सुविधा की प्राप्ति होती है.
- जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में महाराजयोग बनता है उनकी मान सम्मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.
- जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में महाराजयोग बनता है उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. ऐसे लोगों का समाज में खूब नाम होता है.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भद्राकाल में आखिर क्यों नहीं बांधते राखी, जानें कौन है भद्रा?
Silver Ring Tips: धन को चुंबक की तरह खींचता है चांदी का छल्ला, बस जान लें इसे धारण करने के नियम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)