Mars Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह राशि बदलते रहते हैं, जिसका न सिर्फ धरती बल्कि मानव जीवन पर भी असर पड़ता है. ग्रहों की दुनिया में मंगल को सेनापति का दर्जा हासिल है. वह क्रोध, युद्ध, अस्त्र-शस्त्र, साहस, वीरता, शौर्य के कारक माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल 10 मई को कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जो चंद्रमा की राशि है. मंगल के इस गोचर से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है. आइए आपको बताते हैं, उन राशियों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होगा मंगल गोचर 2023?


ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, मंगल मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में 10 मई को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर गोचर करेंगे. 1 जुलाई को 2 बजकर 37 मिनट तक वह इसी राशि में रहेंगे और फिर सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे. 


किन राशियों की खुलेगी किस्मत


कन्या राशि


मंगल के इस गोचर के कारण कन्या राशि वालों की तमाम ख्वाहिशें पूरी होंगी. मंगल का गोचर कन्या राशि वालों के 11वें भाव में होगा. आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आर्थिक तौर पर भी मजबूत बनेंगे. आपको बिजनेस में लाभ मिल सकता है. हालांकि शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन आप स्थिति को संभाल लेंगे.


कुंभ राशि 


ग्रहों के सेनापति मंगल कुंभ राशि के छठे भाव में गोचर करने वाले हैं. लिहाजा कुंभ राशि वालों की चांदी होने वाली है. आपको हर क्षेत्र में उन्नति मिलेगी. शत्रु आपके सामने टिक नहीं पाएंगे. आपके काम को तारीफ मिलेगी और प्रमोशन के साथ-साथ अच्छा इंक्रीमेंट भी मिल सकता है. हालांकि खर्च ज्यादा हो सकता है. कारोबार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. परिवार के साथ शानदार वक्त बीतेगा.


मीन राशि


मंगल के कर्क राशि में गोचर के कारण मीन राशि वालों की किस्मत बदलने वाली है. मंगल इस राशि के पांचवें भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में जो कानूनी काम लंबे वक्त से अटके हुए थे, उनके पूरे होने का समय आ गया है. जो छात्र कॉम्पिटिशन की तैयारी में लगे हैं, उनको भी कामयाबी मिल सकती है. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)