Monthly Horoscope September 2023: मेष राशि वालों को सितंबर में दांपत्य जीवन और पारिवारिक मामलों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है, अनावश्यक खर्च भी हो सकते हैं. वृष राशि के लोगों को बजट में विचलन का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मिथुन राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन संतुलित और शांतिपूर्ण रहेगा, और पारिवारिक विवादों का हल भी निकलेगा. सामंजस्य और आपसी समझ के माध्यम से सभी मुद्दे सुलझाए जा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
मेष राशि के लोगों का सितंबर माह में दांपत्य जीवन मुश्किलों से भरा हो सकता है. तनाव और दूरियां रिश्तों को कमजोर करने का प्रयास करेंगी. जीवन साथी के साथ छोटी छोटी बातों पर विवाद और नोकझोंक हो सकती है. आपको सलाह दी जाती है कि जीवनसाथी के साथ बहस को बढ़ावा न दें, बल्कि दोनों की परिस्थितियों को देखते हुए एडजस्ट करने की कोशिश करें. संपत्ति संबंधी विवाद के चलते परिवार में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. परिवार में सदस्यों के बीच भी तालमेल में कमी आ सकती है. ग्रहों का रुख आपको लग्जरी की ओर ले जा रहा है ऐसे में ध्यान रखना होगा कि बिना जरूरत की चीजों को खरीदने में पैसा खर्च न हो. अनायास कहीं यात्रा में जाना हो सकता है जिसमें पैसा खर्च होगा. भविष्य की योजना बनाते हुए बचत कर सकते हैं. संतान के करियर में आपकी आशा के अनुरूप उपलब्धि न होने को लेकर चिंतित हो सकते हैं.  


वृष राशि
वृष राशि लोगों के पारिवारिक जीवन पर निगाह डाली जाए तो ग्रहों की स्थिति के चलते इस माह अधिक खर्च होने से बजट डगमगा सकता है. यह खर्च बच्चों की  शिक्षा, मकान, भूमि या फिर धार्मिक यात्राओं पर हो सकता है. खर्च बढ़ने के साथ ही किसी तरीके से अनचाहा नुकसान होने की भी संभावना दिख रही है इसलिए आपको इस माह बहुत ही संभल कर कदम उठाने की जरूरत है. 


मिथुन राशि
मेष और वृष राशि वालों के मुकाबले मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा, सभी सदस्यों के बीच सामंजस्य के साथ ही शांति का वातावरण तैयार होगा. इस सुखद वातावरण का एक लाभ यह भी होगा कि पहले से चले आ रहे पारिवारिक विवादों को सुलझाने का मौका भी मिलेगा. सभी सदस्यों के सहयोग, सामंजस्य और आपसी सहमति से विवादों का हल निकल आएगा.