‘G’ Letter Personality Trait: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके भविष्य, स्वभाव, व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. आज हम आपको ‘G’ लेटर वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार ‘G’ लेटर वाले लोगों का भाग्य अंक 7 होता है. ये जो भी काम हाथ में लेते हैं उसे पूरी ईमानदारी से करते हैं. ये प्यार और काम दोनों के प्रति पूरी वफादारी रखते हैं. ‘G’ लेटर वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है और यह लोग किसी को भी अपनी ओर जल्द आकर्षित कर लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीडरशिप क्वॉलिटी होती है अच्छी


ये लोग दिमाग से काफी तेज होते हैं. इन लोगों में लीडरशिप क्वालिटी होती है. इसलिए ये लोग बड़े-बड़े संस्थानों में ऊंचे पद पर नजर आते हैं. ‘G’ लेटर वाले लोग अकेले रहना पसंद करते हैं. इनके ज्यादा दोस्त नहीं होते पर जितने होते हैं ये उनके लिए ये पूरे दिल से साथ रहते हैं. इन्हें कभी कभार ही गुस्सा आता है लेकिन जब गुस्सा आता है तो बहुत भयंकर आता है. 


समाज में पाते हैं मान-सम्मान


जिन लोगों का नाम ‘G’ लेटर से शुरू होता है वो काफी आत्मविश्वासी होते हैं और जीवन में काफी तरक्की करते हैं. जिन लोगों का नाम ‘G’ लेटर से शुरू होता है वे जीवन में बहुत मान-सम्मान पाते हैं. ये किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करते हैं और उसमें सफलता प्राप्त करते हैं. 


ये लोग अपने काम को लेकर होते हैं स्पष्ट


जिन लोगों का नाम ‘G’ लेटर से शुरू होता है वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है. ये लोग परिस्थिति के हिसाब से अपने आप को ढाल लेते हैं. ‘G’ लेटर वाले लोग अपने काम और बातों को लेकर हमेशा स्पष्ट रहते हैं. इनकी यही क्वालिटी सामने वाले को बहुत पसंद आती है. ‘G’ लेटर के नाम वाले लोग अपनी गलती से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं.


Puja Ke Niyam: इन चीजों को नीचे रखने से नाराज हो जाती हैं मां लक्ष्मी, जीवनभर बनी रहती है पैसों की तंगी
 


Jhadu Ke Totke: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले इस बात का रखें ध्यान, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी भयंकर नाराज
 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)