Panchang: जानें क्या है आज का पंचांग, दोपहर 12 से 1:30 बजे के बीच नहीं बनेंगे शुभ काम
Aaj Ka Panchang: पंचांग में माह, तिथि, संवत्सर, सूर्योदय, सूर्यास्त, योग, नक्षत्र, भद्रा, पंचक, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जानिए.
Panchang 7 september 2022: हिंदू पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग में संवत्सर, माह, तिथि, चंद्रमा व सूर्य की राशि और सूर्योदय के बारे में जानकारी देंगे.
संवत्सर- 2079
दिनांक- 07.09.2022
माह- भाद्रपद शुक्ल पक्ष
दिन- बुधवार
तिथि- आज पूरे दिन द्वादशी तिथि रहने वाली है.
चंद्रमा- मकर राशि में रहेंगे.
नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा सायं 04:00 तक उसके उपरांत श्रवण नक्षत्र लग जाएगा.
सूर्य- सिंह राशि में है.
योग- शोभन योग- देवता- बृहस्पति स्वभाव शुभ. यह योग पूरे दिन रहने वाला है.
राहुकाल- बुधवार- दोपहर- 12:00 से 1:30 तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
दिशाशूल- बुधवार. इस दिन भी आपको उत्तर दिशा की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.
त्योहार- वामन द्वादशी व्रत.
पंचक- आज नहीं है.
भद्रा- आज नहीं है.
सूर्योदय- प्रातः 06:01 बजे
सूर्यास्त- सायं 06:39 बजे