October Grah Gochar 2023: अक्टूबर में इन ग्रहों का `महागोचर` पलटेगा 6 लोगों की किस्मत, हर मोड़ पर मिलेगी कामयाबी
Planet Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह कुछ बड़े ग्रह हर माह या एक निश्चित अवधि में ग्रह गोचर करते हैं. अक्टूबर माह की शुरुआत होने वाली है और इस माह के पहले ही हफ्ते कई बड़े ग्रह अपना स्थान परिवर्तन कर सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करेंगे. जानें अक्टूबर में कौन से 6 ग्रह गोचर करने जा रहे हैं.
बुध गोचर 2023
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में 67 दिन का समय लगता है. अक्टूबर के पहले ही दिन यानी 1 अक्टूबर 2023 को बुध ग्रह रात 8 बजकर 45 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बता दें कि बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना गया है. इस दौरान इन राशि वालों को करियर में अच्छी सफलता हासिल होगी.
शुक्र गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2 अक्टूबर 2023 प्रातः 1 बजकर 18 मिनट पर शुक्र ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि शुक्र गोचर कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. बता दें कि शुक्र को सुंदरता, धन-वैभव का कारक माना गया है. ऐसे में शुक्र का सिंह में प्रवेश धनु राशि, मकर राशि वालों को आर्थिक लाभ पहुंचाएगा.
मंगल गोचर 2023
लगातार 3 दिन तक ग्रहों का गोचर कुछ राशियों को विशेष लाभ पहुंचाएगा. 3 अक्टूबर 2023 को शाम 6 बदजर 16 मिनट पर मंगल तुला राशि में गोचर कर जाएंगे. इस दौरान सिंह राशि वालों को विशेष लाभ होगा. कार्यस्थल पर पदोन्नति हो सकती है.
सूर्य गोचर 2023
बता दें कि सूर्य देव हर माह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. अक्टूबर माह में 18 अक्टूबर 2023 को प्रातः 1 बजकर 42 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बता दें कि यहां पहले से ही मंगल विराजमान रहेंगे. ऐसे में मंगल और सूर्य की युति से कुछ राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है. इस अवधि में सिंह, धनु राशि के लोगों को अच्छा, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास प्राप्त होगा. इतना ही नहीं, धन के साथ सम्मान मिलेगा.
राहु-केतु गोचर 2023
बता दें कि इस साल अक्टूबर के आखिरी में राहु-केतु के गोचर कर जाने से कई राशि वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर राहु मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में मेष, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि वालों का भाग्योदय होने वाला है.