Rahu in Pisces: अंतरिक्ष में ग्रहों के राशियों में परिवर्तन के क्रम में राहु का मीन राशि में गोचर होने जा रहा है. राहु मीन राशि में इसी महीने की 30 अक्टूबर को शाम करीब 05 बजकर 44 मिनट पर पहुंचेगा. राहु का मीन राशि में जाना सभी राशियों के लोगों को प्रभावित करेगा. सभी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को समझते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- इस राशि वालों को इस बीच आर्थिक खर्चों को लेकर संभलकर चलना होगा नहीं तो बजट बिगड़ सकता है. बैंक बैलेंस कम न हो इस बात का खास ध्यान रखें और कुछ न कुछ सेविंग करना बहुत जरूरी है. बेहिसाब खर्च भी हो सकते हैं. कुछ वस्तुओं का प्रयोग बढ़ेगा, यदि आपके पास कोई वस्तु पहले से है और आप उसका प्रयोग नहीं करते हैं तो अब से उसका प्रयोग और उपयोग दोनों ही बढ़ेगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई का खर्च बढ़ेगा. सभी रुके हुए काम अब पूरे होंगे. धर्म-कर्म के कामों में हिस्सा लेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. 


वृष- राहु का मीन राशि में प्रवेश वृष वालों लिए शुभ संकेत लेकर आया है. मन की दबी हुई इच्छाएं अब पूरी होंगी. भविष्य को लेकर बनायी योजनाएं भी साकार होंगी. नौकरी में टीम को साथ लेकर चलना होगा. राजनीतिज्ञों को सफलता मिलेगी. व्यापारियों के लिए आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. जहां तक पारिवारिक जीवन की बात है, बड़े भाई बहन के साथ संबंध मधुर रखें. भाई से विवाद चल रहा है तो उसे बढ़ने न दें. जीवनसाथी की किस्मत के दरवाजे खुलेंगे. जीवनसाथी को करियर में सफलता मिलेगी. घर में बदलाव की इच्छा पूरी होगी. 


मिथुन- इस राशि के लोगों के कार्यस्थल में स्थान का बदलाव हो सकता है. कठोर मेहनत आपकी किस्मत के दरवाजे खोलने में महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी. आप कड़ी चुनौतियों को पार करने में सफल होंगे.पैतृक कारोबार करने वालों के लिए अच्छा समय शुरू हो गया है. पिता के संबंध अच्छे बनाने का प्रयास करें और नाराज न होने दें. कार्य की अति व्यस्तता के चलते परिवार को समय देने में नकामयाब रहेंगे. किसी को नाराज न होने दें अपनों की नाराजगी नुकसानदायक साबित हो सकती है. ऐसा करने पर आपको उन्नति मिलेगी.


कर्क- कर्क राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. करियर में उन्नति होगी और ऑफिस में परेशानियां का अंत होगा. समय से कार्यों को करना फायदेमंद होगा. बिजनेस में नेटवर्क बढ़ाना होगा, ग्राहकों का सम्मान करें. युवाओं को नए लोगों से मिलना जुलना और संबंध बनाना अच्छा रहेगा. आपकी विदेश जाने की संभावना भी बनती दिखाई दे रही है. परिवार में पिताजी का सम्मान करें क्योंकि उनसे आपके संबंध बिगड़ने की संभावना दिख रही है. लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. आपको दादा जी की सेहत का भी ध्यान रखना होगा. उनकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है. सेहत में अपने पैरों का ध्यान रखें. 


सिंह- इस राशि के लोग अपने कार्यों पर ही फोकस रखें. ऑफिस में उन्नति के द्वार खुलेंगे. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार में धन निवेश से पहले साझेदार से चर्चा जरूर कर लें. धन डूबने आशंका दिखाई दे रही है. 30 अक्टूबर के बाद उधारी देने से बचें. जीवनसाथी को आर्थिक लाभ और करियर में सफलता मिलेगी. किसी के बहकावे में न आएं. समस्याएं कुछ अधिक हैं तो रविवार के दिन रुद्राभिषेक कराएं. सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा अन्यथा छोटी बीमारियां बड़ा रूप लेने में समय नहीं लगेगी. बच्चों को जंक और पैक्ड फूड खाने से बचना होगा. 


कन्या- कन्या राशि वालों को सेहत का खास ध्यान रखना होगा. शराब, सिगरेट न छोड़ा तो असाध्य रोग हो सकते हैं. छोटी छोटी बातों पर क्रोधित न हों, और स्थिति पर कंट्रोल करना सीखें. व्यक्तित्व को निखारने के लिए कोई कोर्स करना ठीक रहेगा. विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी में जी जान से लग जाएं नहीं तो बाद में पछताना होगा. प्रेम प्रसंग वाले वैवाहिक परिणय में बंधने का विचार कर सकते हैं. जीवनसाथी को इंफेक्शन का खतरा है. व्यापारी पार्टनर के साथ अपने संबंधों को मजबूती दें क्योंकि संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है.


तुला- इस राशि के लोगों को अपने काम में कुछ अधिक ही लगाना होगा. नौकरी करने वालों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. कारोबारियों को कहीं से भी कर्ज लेने से बचना चाहिए. जो युवा सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें बहुत अधिक मेहनत के बाद ही सफलता हासिल होगी इसलिए ऐसा लक्ष्य बनाने वाले मेहनत से पीछे न हटें. मेडिकल प्रोफेशन में जाने की तैयारी करने वाले लोगों को राहु सफलता देगा. किसी बीमार व्यक्ति की मदद करने का अवसर मिले तो उसे हाथ से जाने न दें. आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता प्राप्त होगी. सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए, आपकी लापरवाही आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकती है.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों की बुद्धि का विकास होगा. मानसिक रूप से संतुलित रहना होगा क्योंकि कोई विवाद परेशान कर सकता है. निर्णय लेने में  भ्रमित न हों. व्यापारिक मामलों में फैसले लेने में सावधानी बरतें नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है. बच्चों को संगत का ध्यान रखना चाहिए. परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी के साथ तनाव से बचना चाहिए. सेहत का ध्यान रखें. यह समय आपको किसी प्रकार के नशे या गलत आदतों की गिरफ्त में ले सकता है, पेट और लिवर का ध्यान रखना होगा. गर्भवती महिलाएं भी सेहत को लेकर  सजग रहें.


धनु- इस राशि के लोग याद रखें ऑफिशियल कामों को पेंडिंग रखना ठीक नहीं है. बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. कारोबारी व्यवसाय बढ़ाने के लिए नेटवर्क ग्रो करें. युवा समय न वेस्ट कर करियर पर फोकस करें. मां की सेहत का ध्यान रखना होगा. लापरवाही न होने दें. राजनीतिक क्षेत्र में एक्टिव लोगों को अब और भी कर्मठ बनना  होगा, तभी सफलता हाथ लग सकती है. आप परिवार से कुछ समय के लिए दूर चले जाएंगे, काम के सिलसिले में अति व्यस्तता होने से पारिवारिक जीवन का सुख नहीं उठा पाएंगे. जबकि अन्य सभी सुखों की प्राप्ति होगी. आपका सामाजिक दायरा बढ़ाना चाहिए.


मकर- इस राशि के अभिनय, नृत्य, नाटक या संगीत उद्योग से जुड़े हुए लोगों को सफलता मिलेगी. खेलकूद की साहसिक गतिविधियों में शामिल होकर प्रतिभा में बढ़ोत्तरी करें. व्यापार में जोखिम लेकर आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उन्हें अपने साझीदार के साथ प्यार से रहना चाहिए क्योंकि विवाद की आशंका है. जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना दिख रही है. पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाने का प्रयास करें. दोस्तों के साथ विवाद की स्थिति को बचाना चाहिए. हाथों से संबंधित किसी तरह की समस्या हो सकती है. गर्दन या गले में भी तकलीफ होने की संभावना है. 


कुंभ- आपके मन में धन कमाने की लालसा बढ़ेगी और सक्रिय हो जाएंगे.  जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी. चुनौतियां आएंगी किंतु धैर्य के साथ सामना करते हुए बाहर निकलने में सफल होंगे. आपको धन और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. समय आराम से व्यतीत होगा. दुष्ट लोगों की संगत से बचने का प्रयास करें.  रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है. अपनी वाणी में मधुरता लानी होगी. पारिवारिक जीवन की समस्याओं का हल निकालने के लिए संघर्ष करना होगा. मां के साथ मधुर संबंध बनाकर रखना चाहिए. आंतों में विकार होने की आशंका है, इसके साथ ही वजन बढ़ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए खानपान में कंट्रोल करने के साथ ही सुबह वर्कआउट कर कैलोरी बर्न करते रहें.


मीन- मीन राशि के जो लोग पेशे से वैज्ञानिक, इंजीनियर, चिकित्सक, राजनेता या फिर व्यवसायी हैं, उनके लिए समय अच्छा रहने वाला है. आत्मविश्वास बढ़ेगा लेकिन भावुकता से बाहर निकल व्यावहारिक बनना होगा.  योग्यता के आधार पर उच्च पद पा सकेंगे. व्यापार में विदेशी प्रॉडक्ट डील करने वाले लाभ कमाएंगे. गुस्सा बढ़ेगा और वैवाहिक सुख में कमी आएगी. पुत्र संतान की सेहत गड़बड़ा सकती है. सुख संसाधनों धन और वैभव की प्राप्ति होगी. सिरदर्द, माइग्रेन, आंखें, दांत या शरीर के ऊपरी हिस्से से संबंधित समस्याओं से संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं. एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है.


Surya Gochar: 18 अक्टूबर से इन राशियों को मिलेगा भाग्य का सपोर्ट, प्रमोशन की मिलेगी खुशखबरी
Mercury Mahadasha: बेहद शुभ होती है बुध की महादशा, 17 साल तक मिलती है राजाओं जैसी जिंदगी