Shani Dev: इन लोगों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं शनि देव, जानें क्या हैं शनि के शुभ रहने के लक्षण
Shani Dev favourite zodiac signs: शनि देव यदि कुपित हो जाएं तो जीवन बर्बाद कर देते हैं लेकिन शनि की कृपा हो जाए तो जीवन में कोई कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं शनि शुभ हो तो उसके क्या लक्षण होते हैं.
Shani Shubh hone ke Lakshan: ज्योतिष में शनि ग्रह को बेहद अहम माना गया है क्योंकि कुंडली में शनि के शुभ या अशुभ होने का बड़ा असर जीवन पर पड़ता है. शनि कर्म के अनुसार फल देते हैं इसलिए शनि को खुश करने के लिए लोग पूजा-उपाय भी करते हैं. शनिवार के दिन तेल अर्पित करते हैं, सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन पर शनि देव जमकर मेहरबान रहते हैं. शनि के शुभ होने का असर उनके साथ होने वाली घटनाओं के जरिए आसानी से पहचाना भी जा सकता है. आइए जानते हैं कि शनि किन लोगों पर मेहरबान रहते हैं और शनि के शुभ होने के क्या लक्षण हैं.
ये हैं शनि की प्रिय राशियां
शनि देव कुंभ और मकर राशि के स्वामी हैं और इन दोनों राशियों के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. वहीं शनि देव तुला राशि में उच्च के होते हैं. लिहाजा ऐसे जातक जिनकी कुंडली में शनि सातवें भाव में मकर, कुंभ या तुला में स्थित है तो उन पर भी शनि की कृपा रहती है. कुछ अन्य मामलों में भी शनि कुंडली में शुभ हो सकते हैं. इन जातकों को शनि की कृपा से जीवन में सारी सुख-सुविधाएं और सम्मान-सफलता मिलती है.
ये हैं शनि के शुभ होने के लक्षण
शनि कर्मों के अनुसार फल देने वाले देवता हैं. ऐसे जातक जिनकी कुंडली में शनि भले ही सामान्य स्थिति में हों लेकिन उनके कर्म अच्छे हों तो भी शनि उन पर खूब कृपा करते हैं. अच्छे कर्मों से मतलब मेहनत करना, झूठ-बेईमानी का सहारा न लेना, गरीब-जरूरमंदों की मदद करना, महिलाओं-बुजुर्गों का सम्मान करना, मेहनतकश मजदूरों का अपमान न करना और उनकी मदद करना आदि. जिन लोगों पर शनि मेहरबान रहते हैं, उसके ऐसे लक्षण होते हैं.
- शनि शुभ होने पर कोई भी मुसीबत या परेशानी ज्यादा समय तक नहीं रहती है. व्यक्ति को जल्द ही समस्याओं से राहत मिल जाती है.
- यदि जातक को थोड़े से ही प्रयासों से सफलता मिल जाए तो यह शनि के मेहरबान होने का इशारा है.
- अचानक खूब पैसा हो जाए, समाज में मान-सम्मान मिलने लग तो यह भी शनि की कृपा होने का संकेत है. ऐसा जातक बहुत कम समय में खूब अमीर हो जाता है.
- यदि शनिवार के दिन मंदिर से जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो यह संकेत है कि आप पर शनि की कृपा बरसने वाली है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)