Shani ka Rashi Parivartan 2023 in Kumbh: हिंदू धर्म में सावन महीने को बहुत शुभ और महत्‍वपूर्ण माना गया है. वहीं इस साल सावन में अधिकमास पड़ने के कारण यह महीना 59 दिन का होगा. सावन 4 जुलाई 2023 से शुरू हो गया है और 31 अगस्‍त 2023 तक चलेगा. सावन में अधिकमास पड़ने का संयोग 19 साल बाद बना है. वहीं ज्‍योतिष के अनुसार भी इस सावन में एक बेहद खास संयोग बन रहा है. दरअसल, 30 साल बाद शनि सावन महीने में अपनी राशि कुंभ में रहेंगे. ऐसा होने से सावन महीना भोलेनाथ के साथ-साथ शनि देव की कृपा पाने के लिए खास समय रहेगा. इतना ही नहीं पूरे सावन महीने में शनि देव 4 राशि वालों पर विशेष कृपा करने वाले हैं. आइए जानते हैं सावन का महीना किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन में शनि होंगे इन राशि वालों पर मेहरबान 


मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए सावन का महीना शानदार रहने वाला है. इन लोगों को नौकरी-व्‍यापार में तगड़ी सफलता मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है, नई जॉब मिल सकती है. इन जातकों को 31 अगस्‍त तक का समय खूब मान-सम्‍मान और तरक्‍की देने वाला रहेगा. अविवाहित जातकों का विवाह तय हो सकता है. रुके काम बनेंगे. 


मिथुन राशि : सावन की अवधि मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ देगी. नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. मुनाफा बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. संतान की तरक्की होगी. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. 


सिंह राशि : यह सावन सिंह राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. शनि देव और भोलेनाथ बड़ी तरक्‍की देंगे. लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है. वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नए काम शुरू कर सकते हैं. वैव‍ाहिक जीवन का तनाव दूर होगा. 


वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों को सावन में शनि जमकर कृपा बरसाएंगे. आपकी सेहत बेहतर होगी. आर्थिक स्थति में सुधार आएगा. नई जॉब मिल सकती है. मनचाहा ट्रांसफर, प्रमोशन मिल सकता है. आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)