Shani ki Vakri Chaal in Kumbh 2023: न्‍याय के देवता शनि यदि कष्‍ट दें तो जीवन तबाह कर देते हैं, वहीं कृपा करें तो फर्श से अर्श पर पहुंचा देते हैं. शनि की कृपा जातक को राजा जैसा जीवन देती है. कुंडली में शनि शुभ हो तो व्‍यक्ति को अपार धन, दौलत, बड़ा पद, नाम, मान-सम्‍मान मिलता है. चूंकि शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जो शनि देव को नापसंद हों. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में वक्री हैं और 4 नवंबर तक शनि वक्री रहेंगे. शनि की वक्री चाल सभी राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेगी, वहीं 3 राशि वालों के लिए शनि की उल्‍टी चाल बहुत लाभ देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्री शनि देंगे तगड़ा लाभ 


वृष राशि : शनि का वक्री होना वृष राशि के जातकों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत करेगा. आपको नौकरी और व्‍यापार में बहुत लाभ होगा. नौकरी में जो प्रमोशन लंबे समय से रुका हुआ था, वो अब आपको मिल जाएगा. आपकी सैलरी में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जो आपकी सारी आर्थिक समस्‍याएं दूर कर देगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्‍यापार में लाभ होगा. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. आपके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है. 


तुला राशि : शनि देव का वक्री होना तुला राशि के जातकों को बहुत शुभ फल देगा. इन लोगों को संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. आपको वाहन सुख मिल सकता है. नई प्रापर्टी मिल सकती है. प्रापर्टी में निवेश कर सकते हैं. घर के लिए महंगी खरीदारी कर सकते हैं. लव लाइफ अच्‍छी चलेगी. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. 


मकर राशि : मकर राशि वालों को शनि की उल्टी चाल जमकर धन लाभ करवा सकती है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. जीवन में सुख-संपन्‍नता बढ़ेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है. आप अपनी वाणी की दम पर काम बना लेंगे. लोग आपसे प्रभावित होंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)