Shani Dosh: हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. यही कारण है कि हर व्यक्ति को यही डर लगा रहता है कि कहीं ना कहीं अगर उससे कुछ अनजाने में गलती हो जाए तो शनि दोष उस पर हावी ना हो जाए. शनि महाराज को कर्मों का देवता भी कहा जाता है. इसलिए व्यक्ति को यदी यह डर सताता है कि उससे अगर अनजाने में कोई गलती हो जाए और उसका दुषपरिणाम उसे भुगतना पड़ सकता है तो उसे शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय अपनाने चाहिए. सत्कर्म करने वालों पर शनि देव हमेशा ही मेहरबान रहते हैं. आइए विस्तार में जानते हैं कि ऐसे दो कौन से काम है जिन्हें करने से शनि की कृपा व्यक्ति पर बनी रहेगी!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करें असमर्थ लोगों की मदद


शनि देव को खुश रखने के लिए सबसे पहला काम व्यक्ति को असमर्थ लोगों की मदद करनी चाहिए. जिनके हाथ पैर काम ना करते हों, दिव्यांग या फिर गरीब हो. साथ ही जिनमे कोई काम करने की क्षमता नहीं होती उनकी मदद करनी चाहिए. यदि व्यक्ति इन लोगों की मदद करने का काम करता है तो शनि देव कहीं ना कहीं ग्रहों की स्थिति में किसी भी प्रकार की कठिनाई या परेशानी में उनकी भी मदद करते हैं.


शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक


अगर व्यक्ति को शनि दोष से जुड़ी कोई समस्या है तो उसे शनिवार की शाम को इस उपाय को अपनाना चाहिए. जिसके लिए व्यक्ति को शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे काले तिल डाल कर उस पर दीपक जलाना चाहिए. इस काम को करने से शनि देव की कपा व्यक्ति पर पड़ने लगती है. यदी व्यक्ति इस उपाय को अपनाता है तो उसके सारे बिगड़े काम तो बनने लगते ही हैं साथ ही शनि देव का भी आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. ध्यान रखें कि इन उपायों को एक बार नहीं बल्कि हमेशा अपनाते रहना है. 
 
Hanuman Ji: मंगलवार को किसी भी समय कर लें 5 मिनट का ये काम, हनुमान जी प्रसन्न होकर मिटा देंगे जीवन से हर कष्ट
 


Diwali 2023: दिवाली की रात किए ये टोटके रुपयों-पैसों से भर देंगे आपकी झोली, लबालब पैसों से भर जाएंगे धन भंडार
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)