November Shukra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का गोचर सभी राशियों के जातकों के जीवन को प्रभावित करता है. बता दें कि नवंबर में भी कई ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि माह की शुरुआत में ही 3 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर धन के दाता शुक्र कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र के कन्या राशि में गोचर करने से कर्क समेत इन तीन राशि वालों को भरपूर लाभ मिलने वाला है. बता दें कि सुख-संपत्ति के दाता और वैभव समृद्धि प्रदान करने वाले शुक्र दिवाली से पहले ही इन लोगों की तिजोरी भर देंगे. आइए जानते हैं इस दौरान किन राशि वालों को लाभ होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि 


बता दें कि शुक्र कर्क राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान इस राशि वालों की तरक्की के रास्ते खुलेंगे. इस समय आपकी मेहनत रंग लाएगी और रुके हुए काम पूरे होंगे.  अगर आपकी कोई पुरान इच्छा है, तो इस समय पूरी  हो सकती है. शुक्र गोचर इस समय आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है. इस समय आप किसी उच्च पद को प्राप्त कर सकेंगे. लाभ होगा और आप खुश रहेंगे. इस अवधि में लाइफ पार्टनर के साथ यादगार पल साझा करेंगे.  


कन्या राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र कन्या राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं. इस समय नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इस दौरान रुके हुए काम पूरे होंगे. सैलरी में इजाफा होगा और इंक्रीमेट होने की संभावना है. इस समय इन जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. आय करे स्त्रोत बढ़ेंगे और पैतृक संपत्ति हाथ लग सकती है. सेहत में सुधार होगा और परिवार के साथ खुशनुमा दिन बिताने में कामयाब होंगे. 


वृश्चिक राशि 


बता दें कि शुक्र गोचर से वृश्चिक राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है. बता दें कि 11वें भाव में शुक्र आपको विशेष लाभ कराएंगे. इस समय शत्रुओं से सावधान रहें. नौकरी या बिजनेस में अच्छा समय गुजरेगा. भाग्य का साथ मिलेगा,जिससे लाइफ में सफलता हासिल करेंगे.  वहीं, पार्टनर के साथ संबंध मधुर होंगे. सेहत अच्छी रहेगी. 


Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन दिख गया ये जीव, तो समझो मां लक्ष्मी ने दे दिया शुभ संकेत, बहुत जल्द अमीरों में होने लगेगी गिनती


 


Astro Tips: पूजा में अगर खराब निकल गया है नारियल तो स्वीकार हो गई है आपकी पूजा, भगवान देते हैं ये संकेत
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)