Shukra Gochar 2023: दिसंबर तक शुक्र भरेंगे धन भंडार, इन राशि वालों को मिलेगा करोड़पति बनने का वरदान
Venus Transit 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना गया है. कुंडली में इसकी उपस्थिति व्यक्ति को ऐशो आराम का जीवन प्रदान करता है. दिसंबर तक कुछ राशि वालों के लिए ये समय वरदान के समान रहने वाला है.
Astrology 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का उदय और अस्त होने से उसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है. बता दें कि 4 सितंबर को शुक्र कर्क राशि में मार्गी हो गए हैं. शुक्र की इस सीधी चाल का प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा. सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ेगा. बता दें कि शुक्र को धन, वैभव, भौतिक सुख और विलासिता का कारक ग्रह माना गया है. ऐसे में शुक्र के मार्गी होने से 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें विशेष लाभ प्राप्त होगा. जानें इन राशियों के बारे में.
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के मार्गी होने से तुला राशि वालों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे. इस दौरान आय में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही, व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. अगर आप इस समय नया काम करने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे, लोगों को नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं.
मिथुन राशि
बता दें कि शुक्र के मार्गी होने से मिथुन राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस दौरान धन प्राप्ति के योग बनते नजर आ रहे हैं. इन जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वहीं, आर्थिक समस्या से उबरने में भी मदद मिलेगी. पैतृक संपत्ति में लाभ के योग बन रहे हैं. ऐसे में व्यक्ति को मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र द्वारा सीधी चाल चलने से कन्या राश वालों को विशेष फलों की प्राप्ति होगी. ऐसे में व्यक्ति की आय में वृद्धि के योग बनते नजर आ रहे हैं. साथ ही, आय के नए स्त्रोत भी प्राप्त होंगे. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापारी वर्ग के लिए भी ये समय अनुकूल रहेगा. इस समय बीते समय में किए गए निवेश से लाभ होने की संभावना नजर आ रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)