Venus Planet Transit: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को धन, वैभव, विलासता, भौतिक सुख, प्रेम, कामुकता और ऐश्वर्य का दाता माना गया है. इसलिए शुक्र का राशि परिवर्तन होना जीवन के इन सभी पहलुओं पर असर डालता है. शुक्र इस समय कर्क राशि में हैं और 7 जुलाई को गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का गोचर सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए शुक्र का सिंह में प्रवेश बेहद शुभ फल देगा. इन जातकों को अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. किस्‍मत चमक सकती है. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र गोचर से तगड़ा लाभ पाने वाली ये लकी राशियां कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र गोचर चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्‍य 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर बहुत लाभदायी साबित हो सकता है. इन जातकों को संतान से जुड़ी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. नवदंपत्तियों के जीवन में संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी. आप बचत करने में सफल रहेंगे. नौकरी करने वाले शानदार काम करेंगे और तारीफ पाएंगे. कारोबारियों को भी लाभ होगा. 


तुला राशि: तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और शुक्र का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को बेहद शुभ फल देगा. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है. नौकरी करने वाले तरक्‍की करेंगे. जिस प्रमोशन या नई नौकरी का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब मिल सकती है. नया व्‍यापार शुरू करने के लिए भी अच्‍छा समय है. निवेश से लाभ होगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. 


कुंभ राशि: शुक्र ग्रह का गोचर कुंभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आप नया घर-गाड़ी आदि खरीद सकते हैं. आपकी किस्‍मत आप पर मेहरबान रहेगी. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. कामों में सफलता मिलेगी. कारोबार अच्‍छा चलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आने से आपको बड़ी राहत मिलेगी. विवाहित लोगों के जीवन में खुशहाली रहेगी. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)