Kanya Rashi Mein Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर अन्य ग्रहों के साथ मिलकर युति करते हैं. ग्रहों के इन युति से कई प्रकार के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक और सकारात्मक रूप से देखने को मिलता है. बता दें कि नवंबर माह की शुरुआत में ही शुक्र ने कन्या राशि में प्रवेश किया है, जहां पहले से ही केतु विराजमान हैं. ऐसे में कन्या राशि में शुक्र और केतु की युति कई राशि वालों के लि लाभकारी सिद्ध होने वाली है. बता दें कि शुक्र और केतु की ये युति 10 साल बाद बनने जा रही है. इस दौरान 3 राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ होगा और तरक्की के योग बन रहे हैं. जानें इन लकी राशियों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्या राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 अक्टूबर को केतु ने कन्या राशि में प्रवेश किया था और 3 नवंबर को शुक्र भी इसी राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में शुक्र और केतु की युति कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. बता दें कि ये युति आपकी राशि के लग्न भाव में बन रही है. ऐसे में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और इन जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अपने विचारों या कार्यों को लेकर स्पष्ट नजर आएंगे. इस दौरान आप योजनाबद्ध तरीके से काम करना पसंद करेंगे, जो भविष्य में लाभकारी होगा. ये समय कारोबारियों के लिए भी अच्छा लाभदायी रहने वाला है. आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. 


धनु राशि 


बता दें कि शुक्र और केतु की युति के बनने से धनु राशि के जातकों के लिए ये समय अनुकूल रहने वाला है. बता दें कि ये युति आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव में होने जा रही है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी. इतना ही नहीं, आपके पद और प्रभाव में बढ़ोतरी होगी. भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापारियों को इस समय कई ऑर्डर मिल सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. 


मकर राशि 


शुक्र और केतु की युति मकर राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस समय ये युति आपके नवम भाव में बनने जा रही है, जिससे व्यक्ति के भाग्य और यात्रा के भाव बन रहे हैं. ऐसे में आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है और किस्मत का साथ मिलेगा. इस अवधि में हर कार्य में आपको सफलता के योग बनते नजर आ रहे हैं. पिता की मदद से इस समय नई संपत्ति खरीदने की मनोकामना पूरी होगी. इतना ही नहीं, इस समय काम-कारोबार के संबंध में भी यात्राएं कर सकते हैं, जो आपके लिए शुभ साबित होंगी. इस समय प्रतियोगा छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता के योग बन रहे हैं. 


Morning Mantra: सुबह उठते ही मिले जाए भूकंप जैसी बुरी खबर तो क्या करें ? इन कार्यों से करें शुरुआत, पूरा दिन मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी
 


Dhanteras 2023: धनतेरस पर बन रहा है ये बेहग शुभ योग, इन चीजों की खरीदारी सोने-चांदी से भर देगी तिजोरी


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)