Surya Gochar 2023 Date: सूर्य का राशि परिवर्तन 17 अगस्त को होने जा रहा है. सूर्य अब कर्क राशि को छोड़कर अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश कर रहे हैं और वहां पर 17 सितंबर तक बने रहेंगे. सिंह राशि में रहते हुए सूर्य कन्या राशि वालों के सरकारी विभागों में अटके हुए कार्य पूरे कराएं. यदि कोई विदेश से संबंधित डॉक्यूमेंट आदि नहीं बन पा रहे हैं तो इस अंतराल में बनने की संभावना नजर आ रही है. जिन लोगों का कर्ज अदा करने के लिए आप काफी समय से प्रयासरत हैं, वह भी अब समाप्त होंगे. धार्मिक यात्राओं पर जाने के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा. आइए जानते हैं सूर्य के परिवर्तन करने से कन्या राशि वालों पर क्या और कौन से प्रभाव देखने को मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच आपको पूरी तरह चौकन्ना रहकर नौकरी करनी होगी. इस कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही आपको डिमोशन तक दिला सकती है. ऑफिस में कामकाज का भार बढ़ा रहेगा और बॉस की निगाहें भी आप पर बनी रहेंगी.


कारोबारियों के लिए यह समय पुराना स्टॉक को निकालने का है, इसलिए कोई स्कीम चलाएं, ताकि ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हो और आप मुनाफा भी कमा सकें. व्यापार से संबंधित लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो अभी आपको रुक जाना बेहतर रहेगा. टैक्स या सरकारी बिल बकाया हो तो उसका भुगतान कर रसीद रख लें.


विद्यार्थियों को अपने विषय में विशेषज्ञता लाने के लिए और अधिक मेहनत के साथ पढ़ाई की तैयारी करनी चाहिए. इस बार आपको कठिन कंपटीशन का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक पाना चाहते हैं तो नित्य प्रातःकाल सूर्य को अर्घ्य दें.


इस बार आप पिता को खुश करने के लिए उन्हें कोई अच्छा सा उपयोगी उपहार लेकर देना चाहिए. मित्रों के साथ प्रेम संबंध रखें, क्योंकि आपका तीखापन शत्रुता का रूप भी ले सकता है.


फीवर, पेट में दर्द, कब्ज आदि की समस्या भी उभर सकती है. वर्तमान समय में चल रहे आंखों के इंफेक्शन से बचकर रहना चाहिए और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 


Weekly Horoscope: ग्रह करेंगे इन राशि वालों के यश में वृद्धि, इस सप्ताह मिलेगा शानदार लाभ
Shukra Gochar 2023: सूर्य गोचर से बना 'गजलक्ष्मी राजयोग', नोटों में खेलेंगे इस राशि के लोग