Surya Gochar: सूर्य गोचर से बढ़ेगा इस राशि वालों का अधिकार और परफेक्शन, कठोर मेहनत है जरूरी
Surya Gochar Horoscope: सूर्य देव का कहना है कि रिश्तों में मनमुटाव न करें. व्यापारी अपने पार्टनर और युवा मित्रों पर क्रोधित न हों. सेहत के लिए ध्यान प्राणायाम करें. कुछ समय के लिए धीरे-धीरे बढ़ना छोड़कर अब तेजी से कदम बढ़ाने होंगे.
Effect of Surya Gochar: कुंभ राशि वालों को सूर्य के राशि परिवर्तन करते ही एक बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि रिश्तों में मनमुटाव और शंका नहीं करनी है. सूर्य देव आपके पार्टनर्स के घर पर विराजमान होने जा रहे हैं यानी सूर्य देव 17 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक सिंह राशि में विराजेंगे. दूसरों के साथ आपका तालमेल बहुत ही सौम्य रहना चाहिए. इस दौरान जहां एक और आपका अधिकार और परफेक्शन बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर सामने वाले से भी उम्मीदें अधिक हो सकती हैं. दांपत्य जीवन में एक दूसरे को समय देने के साथ ही अटूट विश्वास रखना भी आपके लिए अति आवश्यक है.
कुंभ राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य को पूरा करने के लिए मैनेजमेंट और कठोर मेहनत पर विश्वास रखना होगा. कुछ समय के लिए धीरे-धीरे बढ़ना छोड़कर अब तेजी से कदम बढ़ाने होंगे. यदि आप बहुत परफेक्शन और डिटेल में गए तो हाथ आया कार्य जा सकता है. ऑफिस में किसी के साथ ईर्ष्या की भावना न रखें.
व्यापारियों को ग्राहकों के साथ बहुत ही सरलता भरा व्यवहार रखना होगा. आपकी मुस्कान आपके प्रतिष्ठान के आर्थिक ग्राफ को बढ़ा सकती है. विवादों से दूर रहें और कंपटीशन की दौड़ को पूरा करने के लिए गलत रास्ते का चुनाव कतई न करें. व्यापारियों को अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बात पर क्रोध आ सकता है. ऐसे में उनके ग्रहों की स्थिति को समझते हुए आपको शांत रहना चाहिए.
युवाओं को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. मित्रों से बात करते समय वाणी को नियंत्रण में रखें और विनम्रता से बात करें.
कुंभ राशि वालों को इस बीच बजट बनाकर चलना होगा, नहीं तो लग्जरी लाइफ को जीने के चक्कर में कर्ज लेना पड़ जाएगा. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं. इस मामले में पैसा खर्च करने में कोई हर्ज नहीं है. जीवनसाथी को वाहन आदि संभाल कर चलाने की सलाह दें क्योंकि चोट चपेट लगने के आशंका है.
आलस्य से बचें, क्योंकि यह रोग को न्योता दे सकता है. पेट में जलन, सिर दर्द मानसिक उलझन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सलाह है कि मिर्च मसाले को खानपान में कम कर दें, सुबह कुछ देर प्राणायाम और ध्यान अवश्य लगाएं.
Kala Dhaga: अच्छा तो इसलिए बांधा जाता है पैर में काला धागा, जानें पहनने के नियम और फायदे |
Money in Dream: क्या सपने में आपको भी दिखाई देते हैं पैसे? भविष्य के लिए होता है ये संकेत |