Surya Chandra Yuti 2023: वृषभ राशि में बन रहा बेहद अशुभ `अमावस्या दोष`, बहुत संभलकर रहें ये 3 राशि वाले लोग!
Surya Chandra Yuti 2023: जल्द ही धन-विलासिता देने वाले ग्रह शुक्र की राशि वृषभ में अमावस्या दोष बन रहा है. ज्योतिष में अमावस्या दोष को बेहद अशुभ माना गया है.
Amavasya Dosh in Vrisabha 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने गोचर करते हैं. 15 मई को सूर्य गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं इसके 4 दिन बाद चंद्रमा भी गोचर करके वृषभ राशि में संचरण करेगा. इस तरह शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में सूर्य चंद्र की युति होगी और इससे अमावस्या दोष पैदा होगा. दरअसल, सूर्य-चंद्र की युति से एक अशुभ योग बनता है जिसे अमावस्या दोष कहते हैं, इस दोष को ज्योतिष में बेहद अशुभ माना गया है. 19 मई से बन रहा अमावस्या दोष 3 दिन तक रहेगा और यह समय कुछ राशि वालों के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है.
अमावस्या दोष देगा इन राशि वालों को कष्ट
वृषभ राशि: वृषभ राशि में ही सूर्य चंद्र की युति से अमावस्या दोष बन रहा है, जो इस राशि के लोगों के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है. यह दोष इन जातकों को कामों में रुकावट दे सकता है. चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए भी सूर्य चंद्र की युति से बन रहा अमावस्या दोष अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इन जातकों को सेहत संबंधी समस्या हो सकती है. स्किन संबंधी समस्या या बुखार हो सकता है. आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि: अमावस्या दोष वृश्चिक राशि वालों को भी हानि पहुंचा सकता है. वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है. पार्टनर से बहस या मनमुटाव हो सकता है. कामों में असफलता मिल सकती है. किसी कारण से तनाव झेलना पड़ सकता है. धन हानि भी हो सकती है.
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)