Surya ka Gochar: सूर्य के प्रबल परिवर्तन से मीन राशि वालों की बुद्धि और भी प्रखर होगी और तेजी से कार्य करेगी. सूर्य 17 जुलाई को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. यह बुध की राशि मिथुन को छोड़कर चंद्रमा की राशि कर्क में पहुंच जाएंगे. यहां पर 1 माह अर्थात 17 अगस्त तक रहने वाले हैं. सूर्य का प्रकाश आपकी सोचने समझने की शक्ति को और निखारेगा. मां और संतान को अधिक समय देना होगा. उन्हें उपहार दें और प्रसन्न रखें. यह दोनों जितना अधिक प्रसन्न रहेंगे, आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी. आइए जानते हैं सभी आयामों में सूर्य का परिवर्तन और किस तरह का बदलाव लेकर आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिस में अनावश्यक वाद-विवाद में न फंसे और न ही किसी की बुराई करें. करियर में झंडे गाड़ने का सबसे उचित समय है. बहिर्मुखी बनते हुए अवसर को भुनाना होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा, साथ ही सैलरी में ग्रोथ भी हो सकती है. 


यदि आप व्यापार करते हैं और आपकी संतान कारोबार में जुड़ने की इच्छुक है तो कुछ दिन के लिए उसे जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. भूमि से संबंधित कार्य करने वाले थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करें. कुछ ग्रहों का कॉम्बिनेशन आपको ऐसी डील करा सकता है, जिसमें आपकी सोच से अधिक मुनाफा प्राप्त हो.


विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा साबित होगा, साथ ही जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छा प्रपोजल मिल सकेगा. बस अपने लक्ष्य से हिलने की जरूरत नहीं है. 


इस बीच आपको क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा, क्योंकि यह आपको मानसिक तनाव दे सकता है. संतान के साथ समय व्यतीत करें और यदि वह युवावस्था में है तो उसका मार्गदर्शन करते रहें. मां को उपहार लाकर देना चाहिए और कोशिश करें कि उनके साथ वक्त बिता पाएं. आंखों में दिक्कत होने की आशंका है, जो लोग चश्मा लगाते हैं, उन्हें एक बार टेस्ट अवश्य करा लेना चाहिए.


Surya Gochar 2023: सूर्य खोलेंगे इन लोगों के लिए सफलता दरवाजा, सरकारी नौकरी का मिलेगा शुभ समाचार
घर के मंदिर में इन चीजों को जमीन में रखने से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी