Surya Gochar 2023: सूर्य खोलेंगे इन लोगों के लिए सफलता दरवाजा, सरकारी नौकरी का मिलेगा शुभ समाचार
Advertisement
trendingNow11779785

Surya Gochar 2023: सूर्य खोलेंगे इन लोगों के लिए सफलता दरवाजा, सरकारी नौकरी का मिलेगा शुभ समाचार

Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य गोचर के प्रभाव से इस राशि के लोग एक महीने तक न निवेश करें और न ही उधारी या कर्ज लें. सरकारी नौकरी के मामले में युवाओं को सफलता मिल सकती है.

 

सूर्य गोचर

Sun Transit 2023: कुंभ राशि वालों को सूर्य के परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए उन्हें सलाह दी जाती है कि कोई भी निवेश या उधार या फिर कर्ज लेने के मामले में 17 जुलाई से लेकर 17 अगस्त के बीच बचकर रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दूसरी ओर ऑफिशियल कार्य भी बढ़ता हुआ नजर आएगा. किसी से अनबन हो जाए तो अनावश्यक रूप से मन में नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए. सूर्य देव के मिथुन राशि से कर्क राशि में आने से कुंभ राशि लोगों की लाइफ के किन आयामों में बदलाव होगा. आइए जानते हैं.

कुंभ राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा. उच्च पद पाने के लिए यदि कोई तैयारी करनी है या फिर कोर्स करने की सोच रहे हैं तो यह एक माह आपके लिए उपयुक्त रहेगा. किसी कार्य में हो सकता है कि सीधे सफलता न मिले, लेकिन सफलता तक पहुंचने के कई रास्ते मिल जाएंगे.

जो व्यापारी बिजनेस में निवेश करने के विचार में हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि पैतृक पैसा या पिता के माध्यम से कोई भी निवेश न करें. बिजनेस में प्रसार-प्रचार पर भी ध्यान दें और आधुनिक  टेक्नोलॉजी को व्यापार में शामिल करें.

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को कंपटीशन में सफलता सूची में स्थान मिल सकता है, लेकिन कड़ी मेहनत करने में कोई कोताही न करें. 

पिता के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है, इसलिए इस आशंका को देखते हुए उनका विशेष ध्यान रखें. छोटे भाई-बहनों की संगत बिगड़ सकती है, इसलिए उनके दोस्तों और चाल चलन पर नजर रखनी होगी. 

हड्डियों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. डॉक्टर की सलाह से कैल्शियम आदि की दवा ले सकते हैं. यदि कई दिनों से वाहन दुर्घटना से आप बच रहे हैं तो बहुत ही सजग रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

Sun Transit 2023: सूर्य करने जा रहे हैं गोचर, जानें कैसा रहेगा 17 जुलाई से 17 अगस्त का समय
Mercury Sun Conjunction: बस 2 दिन बाद बनेगी बुध-सूर्य की युति, होगा दो शुभ राजयोगों का निर्माण

 

Trending news