Surya Guru Yuti Effect 2023: अप्रैल माह में कई ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. 14 अप्रैल को सूर्य मीन राशि से निकल कर मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं, 22 अप्रैल को गुरु ग्रह भी स्वराशि मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मेष में सूर्य और गुरु के मिलन से युति होने जा रही है. बता दें कि ये युति 12 साल बाद बनने जा रही है. वैसे तो इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा. लेकिन ये कुछ राशियों पर इसका सीधा प्रभाव दिखाई देगा. जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और गुरु की युति प्रथम भाव में होने जा रही है. इस दुर्लभ संयोग के चलते इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. ऊर्जा में वृद्धि होगी. इतना ही नहीं, मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं, वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति की भी संभावना है. व्यापार में मनचाहा मुनाफा पाएंगे.


मिथुन राशि


बता दें कि मिथुन राशि के 11 वें भाव में सूर्य और गुरु की युति बनने जा रही है. इस दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और व्यक्ति को नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. व्यापार में उन्नति के रास्ते खुलेंगे. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. इस अवधि में यात्रा के योग बन रहे हैं. आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी.


कर्क राशि


बता दें कि इस राशि के दशम भाव में युति बनने जा रही है, जो कि कार्यक्षेत्र में उन्नति प्रदान करेगी. इस अवधि में नौकरी के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे. इतना ही नहीं, व्यापार में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. पारिवारिक सुख की प्राप्त होगी.


सिंह राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के नौंवे भाव में ये युति बनने जा रही है, जो भाग्य को चमकाने में मदद करेगी. इस अवधि में इस राशि के जातकों को हर कार्य में प्रगति मिलेगी. नौकरी में तरक्की पाएंगे. व्यापारी हैं तो आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी. लंबी यात्रा के योग भी बनते नजर आ रहे हैं. पिता के साथ संबंधों में मजबूती आएगी.


मीन राशि


इस राशि के दूसरे भाव में सूर्य और गुरु की युति से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.इस दौरान आपकी वाणी और संबंधों में सुधार होगा. इस अवधि में इन जातकों को आर्थिक लाभ होगा. बचत में बढ़ोतरी होने की संभवना है. करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी में उन्नती होगी और व्यापार में मुनाफा मिलेगा. इस दौरान अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)