Sun Transit 2023 in Taurus Effects: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और इस तरह एक साल बाद ही किसी राशि में दोबारा प्रवेश करते हैं. 2 दिन बाद 15 मई को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का वृषभ में गोचर 1 साल बाद हो रहा है. वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं जो धन-वैभव और ऐश्‍वर्य के दाता हैं. इस तरह सूर्य का शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश बड़ा धन लाभ कराएगा. साथ ही करियर में उन्‍नति देगा. आइए जानते हैं सूर्य गोचर किन राशि वालों की किस्‍मत चमकाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य गोचर का राशियों पर शुभ असर 


कर्क राशि: सूर्य गोचर कर्क राशि वालों की सारी इच्‍छाएं पूरी करेगा. समाज और शासन-प्रशासन के उच्‍च पदस्‍थ लोगों से संपर्क बनेंगे. आपको दोस्‍तों से कोई बड़ा लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वर्कप्‍लेस पर आपका वर्चस्‍व बढ़ेगा. 


सिंह राशि: सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं और सूर्य की कृपा हमेशा इस राशि के जातकों पर रहती है. सूर्य गोचर करियर में मजबूती और तरक्‍की देगा. आपका फोकस अपने काम पर रहेगा. सेहत बेहतर होगी. धन लाभ होगा. आपकी पर्सनालिटी का आकर्षण बढ़ेगा. प्रमोशन मिलना तय है. 


कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को पद-प्रतिष्‍ठा और सम्‍मान मिलेगा. नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. किसी सामाजिक कार्यक्रम में सक्रियता आपको सम्‍मान दिलाएगी. किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है. 


कुंभ राशि: सूर्य गोचर कुंभ राशि वालों का प्रतिष्‍ठा दिलाएगा. प्राइवेट नौकरी करने वालों को विशेष लाभ होगा. व्‍यापारियों को भी लाभ होगा. नया घर या गाड़ी ले सकते हैं. आप परिवार का ख्‍याल रखेंगे. पढ़ाई करने वालों के लिए भी समय शुभ है. 


मीन राशि: मीन राशि वालों को यह समय लक्ष्‍य प्राप्ति में मददगार साबित होगा. करियर में बड़ा लाभ होगा. व्‍यापार करने वालों का कामकाज दूर तक बढ़ेगा. किसी मामले में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है. यात्राओं से लाभ होगा. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)