Basit Root Remedy to get Money: हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है और इसे मां लक्ष्‍मी का रूप भी माना जाता है. तुलसी के अनेक फायदों के चलते अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. मान्‍यता है कि तुलसी की पूजा करने से, जल चढ़ाने से और भगवान विष्‍णु को तुलसी दल अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्‍मी-नारायण की कृपा होती है. वहीं ज्‍योतिष में तुलसी के पत्‍तों के साथ-साथ जड़ के कुछ प्रभावी उपाय बताए हैं, जो किस्‍मत चमका सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तुलसी की जड़ के प्रभावी उपाय 


सफलता पाने के उपाय: किसी काम में लगातार असफलता मिल रही हो तो तुलसी की करीब 2 से 3 इंच लंबी जड़ को गंगाजल से धोएं. फिर इसकी विधि-विधान से पूजा करके इसे पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. इससे काम में सफलता मिलेगी. 


धन लाभ के लिए: पैसों की तंगी से निजात पाना चाहते हैं और कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो रोज सुबह तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं. साथ ही शाम को दीपक जलाएं. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में गले में पहन लें. 


ग्रहों की शांति के लिए: कुंडली के ग्रह जीवन में बाधाएं खड़ कर रहे हों तो तुलसी के पौधे की पूजा करके उसकी थोड़ी सी जड़ निकाल लें. फिर इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें या चांदी के ताबीज में पहन लें. राहत मिलेगी. 


नकारात्‍मकता दूर करने के लिए: घर या ऑफिर की निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए तुलसी की जड़ की माला बनाकर मंदिर या ऑफिस टेबल पर अच्‍छे से रख लें. राहत मिलेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें