विदेश जाने का सपना झट से पूरा करेंगे ये वास्तु टिप्स!
Vastu Tips: विदेश जाने का सपना अधिकांश लोगों का होता है. कुछ लोग पढ़ने के लिए तो कुछ लोग नौकरी करने, घूमने या बसने के लिए विदेश जाने की ख्वाहिश रखते हैं. वास्तु में इस सपने को पूरे करने के टिप्स दिए गए हैं.
Vastu Tips for foreign travel: वास्तु शास्त्र में खुशियां, सफलता, तरक्की पाने के तरीके बताए गए हैं. इतना ही नहीं वास्तु शास्त्र में कई ऐसे तरीके भी बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से कई मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं. ऐसी ही एक मनोकामना है विदेश जाना. छात्र पढ़ने के लिए, नौकरी करने के लिए, घूमने के लिए या बसने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे तरीके या टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने से विदेश जाने का सपना जल्द पूरा हो सकता है.
विदेश जाने का सपना पूरा करेंगे ये उपाय
- यदि विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में बताया गया एक तरीका आपके काम आ सकता है. इसके लिए विदेश जाने का सपना देख रहे छात्र का शयन कक्ष उत्तर-पश्चिम दिशा में हो. साथ ही पलंग भी इसी दिशा में रखें. ऐसा करने से पढ़ाई में एकाग्रता भी बढ़ेगी और विदेश जाने की मुराद भी पूरी होगी. लेकिन ध्यान रखें कि बेडरूम में लाल रंग का उपयोग ना करें.
- विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो कमरे की उत्तर-पश्चिम दीवार पर विश्व का मानचित्र लगाएं या ग्लोब रखें. ऐसा करना बहुत शुभ फल देगा. उत्तर-पश्चिम दिशा चंद्र की दिशा होती है और यह आपको विदेश जाने में मदद करेगी.
- यदि विदेश स्थित मनचाहे कॉलेज में या कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो हर मंगलवार हनुमानजी की पूजा करके प्रसाद बाटें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी से प्रार्थना करें और उन्हें अपनी मुराद बताते हुए उसे पूरा करने का आग्रह करें. साथ ही संबंधित कॉलेज या कंपनी का फोटो अपने पलंग के पास ऐसी जगह पर लगाएं, जहां से वह आपको बार-बार दिखे.
- पढ़ाई या नौकरी-कारोबार के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं और सफलता नहीं मिल रही है तो अपना कोई भी डॉक्यूमेंट और पर्सनल चीजें जैसे बैग, किताबें दक्षिण-पश्चिम को छोड़कर किसी भी अन्य दिशा में रखें. साथ ही दक्षिण-पूर्व दिशा में भी कम चीजें रखें और उसे ज्यादा से ज्यादा खाली रखने की कोशिश करें.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)