Maruti Alto K10 LXI: मारुति सुजुकी 18 अगस्त को अपनी नई ऑल्टो के10 (new Alto K10) लॉन्च करने जा रही है. गाड़ी के लुक से फीचर्स तक कई बदलाव किए जा रहे हैं. कंपनी लगातार नए-नए टीजर के जरिए गाड़ी की झलक पेश कर रही है. हालांकि एक वीडियो में इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को पूरी तरह दिखाया गया है. वीडियो Car Point Hindi नाम के यूट्यूब चैनल ने पोस्ट की है. वर्तमान ऑल्टो 800 को भारतीय बाजार में 3.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. कीमत 5.03 लाख रुपये तक जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ऑल्टो K10 की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये तक जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा है ऑल्टो K10 LXI वेरिएंट 


वीडियो में ऑल्टो K10 का LXI वेरिएंट दिखाया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बेस वेरिएंट STD हो सकता है. ऐसे में LXI एक मिड वेरिएंट कहलाएगा. इसमें 13 इंच के व्हील मिलने वाले हैं, जिसपर किसी तरह का व्हील कवर नहीं मिलता. आगे की तरफ हैलोजन हेडलैंप्स और ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है. फॉग लैंप्स के लिए किसी तरह की जगह नहीं है. साइड प्रोफाइल को काफी क्लीन रखा गया है. ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स और ORVMs दिए गए हैं. 


 



पीछे की तरफ यह आपको मारुति सिलेरियो की याद दिला सकती है. यहां भी आपको हैलोजन टेल लैंप्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप्स दिए गए हैं. केबिन को ऑल ब्लैक कलर स्कीम में देखा गया है. हालांकि वीडियो में इंटीरियर साफ नजर नहीं आ रहा. आपको बता दें कि इसके टॉप वेरिएंट में चारों पावर विंडो, रिमोट की, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs और मैनुअल एसी मिलने वाला है


पहले से ज्यादा होगी लंबाई
मारुति की नई ऑल्टो के10 कंपनी के सिग्नेचर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. नई ऑल्टो की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm और ऊंचाई 1,520mm होगी. जबकि इसका व्हीलबेस 2,380 मिमी है. इस तरह यह पहले के मुकाबले 85mm लंबी, 45mm ऊंची और व्हीलबेस 20mm तक बढ़ा दिया गया है. इसमें 177 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर