Ather 450X: बेंगलुरु की ईवी स्टार्ट-अप एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X को अपडेट किया है. नए अवतार में इसे नए कलर ऑप्शन के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिया गया है. खास बात है कि यह फुल चार्ज में करीब 150KM की रेंज ऑफर करता है. कंपनी ने नए Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी एथर शोरूम जाकर बुक किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया क्या है?
अपडेटेड एथर 450X को चार नए कलर ऑप्शन समेत कुल 6 रंगों में उपलब्ध कराया गया है. इसके नए कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, लूनर ग्रे, साल्ट ग्रीन, रेविशिंग रेड, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट हैं. एथर एनर्जी ने एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है जो डैशबोर्ड, गूगल-संचालित वेक्टर मैप्स और ऑटो होल्ड (हिल होल्ड) के लिए एक नया यूआई ऑफर करता है. कंपनी ने खुलासा किया कि क्रूज कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल और एडवांस री-जेन फीचर्स अभी टेस्टिंग के दौर में हैं और इन्हें जल्द ही रोल आउट किया जाएगा


फुल चार्ज में इतना चलेगा
Ather 450X Gen 3 में 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह फुल चार्ज में 146 किमी की राइडिंग रेंज देने का दावा करता है और 26 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.


एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ, तरुण मेहता ने कहा, “2018 में, जब हमने एथरस्टैक को एथर 450 में लॉन्च किया, तो यह भारत में किसी भी दोपहिया वाहन पर पहला सॉफ्टवेयर इंजन था. इसने टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ऑनबोर्ड नेविगेशन और रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे पहले-टू-मार्केट अनुभवों को संचालित किया.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं