इस SUV के आगे नहीं टिकेगा कोई! मसाज करने वाली सीट, बटन दबाते ही हो जाती है ऊंची
Best SUV in india: कुछ लोगों का मानना है कि एसयूवी तो Fortuner जैसी गाड़ियां होती हैं. वहीं जो लोग लग्जरी कार खरीदने का दम रखते हैं वह Mercedes या Audi जैसे ब्रैंड्स को चुन लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी से मिलवाने वाले हैं, जिसके सामने शायद आपको कोई दूसरी गाड़ी पसंद न आए.
Range Rover Sport Review: भारत में SUV कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कंपनियां छोटी कारों को भी थोड़ा सा ऊंचा और स्टाइलिश बनाकर एसयूवी का नाम देने लगी हैं. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि एसयूवी तो Fortuner जैसी गाड़ियां होती हैं. वहीं जो लोग लग्जरी कार खरीदने का दम रखते हैं वह Mercedes या Audi जैसे ब्रैंड्स को चुन लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एसयूवी से मिलवाने वाले हैं, जिसके सामने शायद आपको कोई दूसरी गाड़ी पसंद न आए. हम बात कर रहे हैं 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट (2023 Range Rover Sport) की. इसे भारत में मई में लॉन्च किया गया था और अब दिसंबर में इसकी डिलीवरी शुरू हो गई हैं. आइए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स:
2023 Range Rover Sport की कीमत
जगुआर लैंड रोवर ने अपनी रेंज रोवर स्पोर्ट को चार वेरिएंट- SE, HSE, Autobiography और First Edition में पेश किया है. इसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि इसका टॉप-एंड फर्स्ट एडिशन सिर्फ पहले साल में बुक किया जा सकता है. यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत
वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
D350 Dynamic SE
|
1.64 करोड़ रुपये |
P400 Dynamic HSE
|
1.68 करोड़ रुपये |
D350 Dynamic HSE | 1.71 करोड़ रुपये |
D350 Autobiography | 1.81 करोड़ रुपये |
D350 First Edition | 1.84 करोड़ रुपये |
2023 Range Rover Sport का इंजन
यह लग्जरी SUV दो इंजन ऑप्शन के साथ आथी है. पहला 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट है, जो 394 hp पावर और 550 Nm टॉर्क देता है. दूसरा 3.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 346 hp और 700 Nm जनरेट करता है. दोनों इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और एयर सस्पेंशन का भी फीचर है. एयर सस्पेंशन का मतलब है कि आप बटन दबाकर इसका ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ा या घटा सकते हैं. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
लुक और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो नई रेंज रोवर स्पोर्ट पहले से ज्यादा स्लीक दिखती है. इसमें शार्प LED हेडलैंप, नए डिजाइन के बंपर, नए रैपअराउंड टेललाइट और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. साइड प्रोफाइल पुराने मॉडल के जैसे ही हैं और इसे बोल्ड और मस्कुलर लुक देते हैं.
फीचर्स के मामले में भी यह जबर्दस्त है. इसमें 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और टच सेंसिटिव कंट्रोल के साथ नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसकी सीट 22-वे पावर-एडजस्टेबल फीचर के साथ आती है. इसकी सीट्स में मसाज का फंक्शन भी मिलता है. इसके अलावा, एडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 19 स्पीकर्स साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं