2024 Maruti Swift Features: 2024 सुजुकी स्विफ्ट को हाल ही में जापान में पेश किया गया था और भारत में इसका परीक्षण शुरू हो गया है. यह स्पोर्टी हैचबैक जल्द ही नई पीढ़ी के रूप में भारतीय बाजार में आने वाली है. यह Hyundai Grand i10 Nios को टक्कर देगी. हालांकि, अपडेटेड मॉडल में कई नए फीचर्स होंगे. चलिए, 4 ऐसे संभावित फीचर्स बताते हैं, जो भारत-स्पेक 2024 Maruti Swift में मिलने की उम्मीद है लेकिन Grand i10 Nios में नहीं मिलते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ा टचस्क्रीन


भारत में मौजूदा Maruti Swift में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, जो Grand i10 Nios की 8 इंच की यूनिट से छोटा है. नई पीढ़ी की स्विफ्ट 9 इंच का टचस्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जो Baleno, Brezza और Fronx में भी आता है. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिल सकती है.


इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक


चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को जब जापान में अनवील किया गया तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक देखा गया था. हालांकि, यह सुविधाजन फीचर है और इससे सेंटर कंसोल में ज्यादा जगह भी मिल पाएगी. इसके भारत-स्पेक मॉडल में भी इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिल सकता है.


ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर


भारत में 2024 स्विफ्ट के टेस्ट म्यूल में ORVMs पर ब्लिंड स्पॉट मॉनिटर वार्निंग ब्लिंक करती हुई दिखाई दी थी, जिससे पुष्टि होती है कि इस फीचर को भारतीय बाजार के लिए परीक्षण किया जा रहा है. इसलिए, भले ही पूरा ADAS सूट यहां ना दिया जाए लेकिन ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर दिए जाने की संभावना है.


360-डिग्री कैमरा


भारत में 2024 स्विफ्ट में भी बलेनो की तरह 360-डिग्री कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है. मौजूदा स्विफ्ट और ग्रैंड i10 Nios, दोनों में केवल रियरव्यू कैमरा है लेकिन भारत-स्पेक नई स्विफ्ट में 360-डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद है.