350cc Bike Sales: भारत की 350 सीसी बाइक्स की बिक्री ने पिछले साल नवंबर के मुकाबले बिक्री में 54.47 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. हालांकि अक्टूबर के मुकाबले इसकी बिक्री में 14.60 प्रतिशत की गिरावट हुई है. नवंबर 2022 में टॉप 6 सेलिंग 350cc मॉडल की कुल बिक्री 64,397 यूनिट रही, जो नवंबर 2021 में बेची गई 41,688 यूनिट की तुलना में 22,709 यूनिट ज्यादा है. रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और कंपनी की एक बाइक ऐसी है जिसकी बिक्री के आगे Bullet भी फेल है. आइए नजर डालते हैं 350cc की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 बाइक्स के बारे में:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 (Royal Enfield classic 350) इस सेगमेंट और कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है. इसकी नवंबर 2022 में 26,702 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह नवंबर 2021 में बेची गई 19,601 यूनिट्स की तुलना में 36.23 प्रतिशत की वृद्धि है. आरई क्लासिक 350cc ओवरऑल मोटरसाइकिलों की लिस्ट में नौवें स्थान पर है. सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hunter 350 रही है, जिसकी नवंबर में 15,588 यूनिट्स बिकी हैं. 


लिस्ट में तीसरे पायदान पर रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर मॉडल बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) रही है, जिसकी 8,211 यूनिट्स बिक पाईं. अगर क्लासिक 350 से तुलना करें तो बुलेट 350 के मुकाबले वह तीन गुना बिकी है. पिछले साल नवंबर में बुलेट 350 की 8,733 यूनिट बिकी थी. यानी इस बाइक की सेल में 6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 


चौथे और पांचवें पायदान की बात करें तो यहां Meteor 350 और Electra 350 ने कब्जा जमाया है. इन दोनों बाइक्स की क्रमश: 7,694 यूनिट्स और 4,170 यूनिट्स बिकी हैं. 350सीसी सेगमेंट में छठे पायदान पर होंडा की CB 350 को जगह मिल पाई, जिसकी नवंबर 2022 में 2,032 यूनिट्स बिकी हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं