7 Seater Cars Under 6 Lakh Rupees In India: बड़े परिवारों को बड़ी कार की जरूरत होती है लेकिन क्या बाजार में बड़ी कारें कम कीमत पर उपलब्ध हैं? इसका जवाब है, हां. बाजार में कुछ 7 सीटर कारें कम बजट में उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं. अगर आप कोई ऐसी ही 7 सीटर कार तलाश रहे हैं, जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से कम हो तो आज हम आपको ऐसी ही कारों की जानकारी देने वाले हैं. चलिए, इसके बारे में जानते हैं.


डैटसन गो+


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डैटसन गो+ की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू है. हालांकि, मॉडल के आधार पर इसकी कीमत 7 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. गो+ 7 वेरीएंट्स में उपलब्ध है और यह 7 सीटर कार है. यह पेट्रोल इंजन की कार है. इसमें 1198 cc का इंजन मिलता है. इसके साथ, मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी), दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं. इसका माइलेज 18.57 से 19.02 किमी प्रति लीटर तक का है.


इस स्कूटर की कीमत में खरीद सकते हैं 2 नई Royal Enfield बाइक, जानें किन फीचर्स से है लैस


रेनो ट्राइबर


रेनो ट्राइबर की कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू है. मॉडल के आधार पर कार की कीमत 8.44 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. रेनो ट्राइबर 10 वेरीएंट्स में उपलब्ध है. यह भी 7 सीटर कार है. यह पेट्रोल इंजन कार है. इसमें 999 cc का इंजन मिलता है. इसके साथ, मैनुअल और ऑटोमैटिक (एएमटी), दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं. इसका माइलेज 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक का है.


इस SUV को मिलकर तैयार कर रहे दो दिग्गज वाहन निर्माता, मुकाबले का बैंड बजा देगी ये कार


मारुति सुज़ुकी इको


मारुति सुज़ुकी इको की कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू है, जो मॉडल के आधार पर 7.63 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुज़ुकी इको कुल 5 वेरिएंट्स में आती है. इसमें 1196 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी बेचती है. इसमें 5 सीटर और 7 सीटर, दोनों विकल्प मिलते हैं. यह सिर्फ मैनुअल में उपलब्ध है. यह 16.11 से 20.88 तक का माइलेज दे सकती है.


लाइव टीवी