ये हैं Mercedes, BMW और Audi जैसी कंपनियों की सस्ती कारें, देखें ऑप्शन्स
Affordable Luxury Cars: भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ रही है. हर महीने हजारों की संख्या में लग्जरी कारें बिकती हैं. ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां भारतीय लग्जरी कार बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखती हैं.
Luxury Cars Under 70 Lakh Rupees: भारत में लग्जरी कारों की मांग बढ़ रही है. हर महीने हजारों की संख्या में लग्जरी कारें बिकती हैं. ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां भारतीय लग्जरी कार बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखती हैं. आमतौर पर जब लग्जरी और प्रीमियम कारों की बात आती है तो इन्हें का नाम सबसे पहले सामने आता है, इनके अलावा, लेक्सस, वॉल्वो, मिनी जैसी कंपनियां भी लिस्ट में शामिल हैं. अगर आप भी लग्जरी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो यह लेख आपके लिए है. हम आपको 70 लाख रुपए से कम कीमत की 8 पॉपुलर लग्जरी कारों के बारे में बताएंगे, इनमें सेडान, एसयूवी और हैचबैक शामिल हैं.
1. Mercedes-Benz A-Class Limousine: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजीन का प्राइस 45.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
2. Audi A4: ऑडी ए4 सेडान का प्राइस 43.85 लाख रुपये से शुरू होती है और फिर 51.85 लाख रुपये तक है. यह कीमतें एक्स शोरूम हैं.
3. Lexus NX: लेक्सस एनएक्स क्रॉसओवर एसयूवी है. इसकी कीमत 67.35 लाख रुपये से लेकर 74.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.
4. Mini Cooper & Countryman: मिनी कूपर एक लग्जरी हैचबैक है. इसकी कीमत 53.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. वहीं, Countryman की कीमत 48.10 लाख रुपये से शुरू है.
5. BMW 2 Series: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज की एक्स शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये से शुरू होती है. यह भी एक्स शोरूम कीमत है.
6. BMW 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज के अलावा बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजीन भी इस लिस्ट में शामिल है. इसकी प्राइस रेंज 60.60 लाख रुपये से लेकर 62 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) तक है.
7. Volvo S90: वॉल्वो एस90 लग्जरी सेडान की कीमत 67.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वॉल्वो के कुछ अन्य मॉडल भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
8. Toyota Camry: यह एक प्रीमियम सेडान है. इस प्रीमियम टोयोटा सेडान की कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.