Upcoming Bikes In June 2023: भारतीय दोपहिया उद्योग के लिए जून एक दिलचस्प महीना होने जा रहा है. एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल और स्कूटर से लेकर बहुप्रतीक्षित स्क्रैम्बलर तक, इस महीने कई रोमांचक उत्पाद पेश किए जाने वाले हैं. चलिए, जून 2023 में भारत में आने वाली 4 बाइक्स के बारे में आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Passion Plus, Xtreme 160R
हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही होंडा शाइन 100 को टक्कर देने के लिए पैशन प्लस को 100 सीसी मोटरसाइकिल के रूप में फिर से पेश करेगी. कंपनी 14 जून को अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम 160आर भी लॉन्च करेगी. हीरो की नई एक्सट्रीम 160आर में यूएसडी (अपसाइड-डाउन) फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा. इसके मैकेनिकल में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है.


Updated KTM 200 Duke
केटीएम जल्द ही अपडेटेड 200 ड्यूक को ऑल-एलईडी हेडलाइट के साथ पेश करेगी, जो 390 ड्यूक जैसी दिखेगी. इसे मौजूदा 200 Duke के साथ बेचा जाएगा, जिसमें हैलोजन यूनिट है. केटीएम 200 ड्यूक में 199.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 24.6 बीएचपी और 19.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.


Bajaj-Triumph Scrambler
इस सूची में आखिरी मोटरसाइकिल बहुप्रतीक्षित बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर है. बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत पहली मोटरसाइकिल 27 जून को लंदन में अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगी. फिर, जुलाई के पहले सप्ताह में भारत में लॉन्च होगी. इनमें 300-400cc इंजन और हाई-टेक फीचर्स होने की संभावना है. हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें