SUV Under 8 Lakh: अगर आप 8 लाख से कम में एक 5 सीटर SUV तलाश रहे हैं जिसमें आपको कम्फर्ट के साथ ही प्रीमियमनेस भी मिल जाए तो आपके लिए मार्केट में काफी सारे ऑप्शंस मजूद हैं. हालांकि आज हम आपके लिए इनमें से 2 सबसे तगड़े ऑप्शन लेकर आए हैं जिनकी एंट्री हाल-फिलहाल में ही हुई है. चलिए जानते हैं कौन से हैं ये दोनों दमदार ऑप्शंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Skoda Kylaq 


Kylaq को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत को 7.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. डिजाइन के लिहाज से, Kylaq में बोल्ड ग्रिल और स्लीक LED DRLs द्वारा स्प्लिट LED हेडलाइट्स के साथ स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग है. मूलतः, यह कुशाक जैसा नजर आता है. मॉडल को ऑलिव गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया है.


क्या है खास 


स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित, Kylaq का इंटीरियर फीचर्स से भरपूर है, जिसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.0-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर AC वेंट शामिल हैं. इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी भारतीय बाजार में डिमांडिंग फीचर्स दिए गए हैं. 


सेफ्टी फीचर्स 


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड हैं, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफ़िक्स माउंट और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट की पेशकश की जाती है. एक असाधारण विशेषता ड्राइवर और सामने वाले यात्री दोनों के लिए संचालित सीट एडजस्टमेंट है. Kylaq में 446-लीटर का बूट मिलता है, जिसे 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट के साथ बढ़ाया जा सकता है.


इंजन और पावर 


Kylaq में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115 hp और 178 Nm का टॉर्क देता है. यह दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें , एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक है. स्कोडा का दावा है कि एसयूवी 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.


Nissan Magnite Facelift


Magnite Facelift B4D 1.0 Petrol MT B4D 1.0 Petrol EZ-Shift HRAO 1.0 Turbo Petrol MT HRAO 1.0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है जो ₹ 6,59,900 तक जाती है. Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है. Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक जाती है. N-Connecta वेरिएंट की कीमत ₹ 7,86,000 से शुरू होकर ₹ 10,34,000 तक जाती है. Tekna वेरिएंट की कीमत ₹ 8,75,000 से शुरू होकर ₹ 11,14,000 तक जाती है. Tekna+ वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹ 9,10,000 से शुरू होकर ₹ 11,50,000 तक जाती है.    


इंजन और पावर 


नई मैग्नाइट में 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन भी सिमिलर ही रखा गया है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं.


सेफ्टी फीचर्स 


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देखने को मिल जाता है.