Bajaj Platina Mileage: बजाज प्लेटिना का नाम देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिलों में शामिल है. प्लेटिना रेंज के तहत दो बाइक- प्लेटिना 100 और प्लेटिना 110 बेची जाती हैं. इनमें प्लेटिना 100 सस्ती है. इसकी शुरुआती कीमत 65,856 रुपये है. सस्ती होने के साथ ही इसका इंजन छोटा (प्लेटिना 110 से) है और कुछ फीचर्स भी कम हैं लेकिन माइलेज ज्यादा है. Bajaj Platina 100 को चलाने का खर्च काफी कम आता है. चलिए, आज आपके इसके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन स्पेसिफिकेशन
इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला 102सीसी, 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन आता है. यह इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की मैक्स पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन भी आता है. 


यह तीन वेरिएंट- प्लेटिना 100 ईएस डिस्क, प्लेटिना 100 ईएस ड्रम और प्लेटिना 100 केएस अलॉय में उपलब्ध है, जिनका कर्ब वेट (वजन) क्रमशः 119kg, 117.5kg और 116kg है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 100KM तक का माइलेज ऑफर करती है.


सस्पेंशन और ब्रेक्स
इसके फ्रंट में 135 मिलीमीटर की हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक टाइप सस्पेंशन है जबकि रियर में 110 मिलीमीटर के स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन, नाइट्रॉक्स गैस कैनिस्टर है. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट में 240 मिलीमीटर डिस्क और रियर में 110 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक्स आते हैं, जो एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं. ड्रम ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट और रियर, दोनों में क्रमशः 130 मिलीमीटर और 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक आते हैं.


फीचर्स
बजाज प्लेटिना 100 बाइक में लॉन्ग और सॉफ्ट सीट, वाइड रबर फुटपैड, एलईडी डीआरएल्स, डिस्क ब्रेक्स (ऑप्शनल), कॉम्बी ब्रेकिंग सस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, टैंक पैड्स, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टाइप टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे