Best Mileage Bikes Under 65000 Rupees: सोचिए कि देश में बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों के बीच आपके पास कोई ऐसी बाइक हो, जो 110 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती हो तो आपको कितना अच्छा महसूस होगा. हालांकि, यह पढ़ते ही आपको लगा होगा कि ऐसी कोई बाइक होगी ही नहीं जो इतना माइलेज देती हो. लेकिन, ऐसा नहीं है. आज हम आपको देश में मौजूद कुछ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें से दो बाइक को लेकर यह दावा किया जाता है कि वह 100Km से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती हैं. इनमें से एक 110Km का माइलेज भी दे सकती है.


TVS Sport (एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपये से शुरू)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS Sport की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होकर 66 हजार रुपये तक जाती है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से है. इसमें 109cc का इंजन आता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट कम है. टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज के अनुसार, यह बाइक 110km तक का माइलेज दे सकती है.


Hero HF DELUXE (एक्स शोरूम कीमत 56,070 रुपये से शुरू)


Hero HF DELUXE की कीमत 56,070 रुपये से शुरू होकर 63,790 रुपये तक जाती है. इसमें 97.2cc का इंजन है, जो 5.9kw पावर और 8.5Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक का हवाला देते हुए लिखा गया है कि यह बाइक 100km से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है.


Bajaj Platina 100 (एक्स-शोरूम कीमत 53 हजार रुपये से शुरू)


Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन आता है, जो 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है. बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph की है और यह 70KM से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है.


Bajaj CT110X (एक्स-शोरूम कीमत 66 हजार रुपये से शुरू)


Bajaj CT110X में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन आता है, जो 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसका माइलेज भी 70 km से ज्यादा का है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर