Bicycle As Raksha Bandhan Gift: हेल्थ के लिहाज से साइकिल का इस्तमाल करना काफी बेहतर माना जाता है. जो लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं, उनकी हेल्थ काफी बेहतर रहती है. डॉक्टर भी लोगों को साइकिल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर आपको किसी को तोहफा देना हो और आप उसे तोहफे में साइकिल दें, तो कितना बेहतर रहेगा. रक्षाबंधन आने वाला है और अगर आप रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को कोई अच्छा तोहफा देना चाहते हैं, तो साइकिल वह तोहफा हो सकती है. इसीलिए, आज हम आपको बाजार में मौजूद कुछ स्टाइलिश साइकिल्स की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप तोहफे के रूप में अपनी बहन को दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Firefox Karma


फायरफॉक्स कर्मा को खास महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इसका काफी गुड लुकिंग हाइब्रिड बाइक है, जो हल्के वजन वाले अलॉय फ्रेम के साथ आती है. इसकी कीमत 20,400 रुपये है. इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक है. यह भीड़-भाड़ वाली सड़कों और शहर की संकरी गलियों में भी अच्छा अनुभव दे सकती है. यह सिर्फ ब्लैक कलर और 38सीसी फ्रेम साइज में आती है.


Firefox Rapide


यह कंफर्टेबल अलॉय फ्रेम वाली एक हाइब्रिड बाइक है. यह काफी तेज है. इसमें भी 21 स्पीड गियर मिलते हैं. इसमें तीन साइज फ्रेम- 46सीमी, 50सीमी और 53सीमी मिलते हैं. इसकी कीमत 23,400 रुपये है. इसमें दो कलर ऑप्शन हैं. यह ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध है.


HERO JOPLIN 27.5T 21 SPD


HERO JOPLIN 27.5T 21 SPD की कीमत 23,800 रुपये है. यह 44.45सीमी फ्रेम साइज के साथ आती है. इसमें 21 स्पीड गियर मिलते हैं. यह महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है. इसमें अलॉय क्राउन 80एमएम ट्रैवल सस्पेशन दी गई है.


WOLVERINE 29T


इसकी कीमत 16,149 रुपये है. इसमें 17 इंच का कार्बन हाई-टेन्साइल स्टील फ्रेम मिलता है. इसके अलावा 21 हाई-स्पीड एल-टू गियर्स, फास्ट और डायनमिक डिस्क ब्रेक और जीरो शॉक सस्पेंशन मिलती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर