Car Sales: ये सस्ती 7 सीटर कार नहीं मानेगी हार! बिक्री में Scorpio को भी धो डाला, कीमत बस 5.27 लाख
7 Seater Car: मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) अप्रैल महीने में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. लेकिन अगर हम टॉप 10 लिस्ट को देखें, तो इसमें मारुति की एक और कार है, जिसने बेस्ट सेलिंग सेवन सीटर का खिताब अपने नाम किया है.
Best Selling 7 Seater Car: सस्ती कारें भला किसे पसंद नहीं आती, लेकिन अगर उनमें आपकी मनपसंद के फीचर भी हों तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) अप्रैल महीने में देश के सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. वहीं दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) और तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) रही है. लेकिन अगर हम टॉप 10 लिस्ट को देखें, तो इसमें मारुति की एक और भी कार है, जिसने बेस्ट सेलिंग सेवन सीटर का खिताब अपने नाम किया है.
Best Selling 7 Seater Car
मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) बीते महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार रही है. अप्रैल 2023 में इस कार की 10,504 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि 1 साल पहले यानी अप्रैल 2022 में मारुति ईको की 11,154 कारों की बिक्री हुई थी. यानी इको की बिक्री में गिरावट जरूर हुई, फिर भी इसने बाकी सभी कारों को पछाड़ दिया.
Scorpio रही दूसरे पायदान पर
अप्रैल महीने में मारुति स्कॉर्पियो देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेवन सीटर कार रही है जबकि अप्रैल 2023 में 9,617 यूनिट भेजी गई है. इसी तरह तीसरे पायदान पर महिंद्रा की बोलेरो रही, जिसकी 9,054 यूनिट्स को खरीदा गया है.
Maruti Eeco की कीमत और माइलेज
मारुति सुजुकी ईको में 1.2 लीटर के सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन होता है. यह इंजन 80.76PS पावर और 104.4Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. यह पिछले मॉडल की तुलना में 10% अधिक पावर उत्पन्न करता है और CNG का विकल्प मिलता है. CNG के साथ इंजन 71.65PS पावर और 95Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. पेट्रोल के साथ यह 20.20kmpl का माइलेज (ARAI प्रमाणित ) और CNG पर 27.05km/kg का माइलेज ऑफर करती है. इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है.
बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कारें
Maruti Eeco - 10,504 यूनिट्स
Mahindra Scorpio- 9,617 यूनिट्स
Mahindra Bolero- 9,054 यूनिट्स
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा |
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च |