Best Sedan Car: खत्म नहीं हो रहा इस सेडान गाड़ी का क्रेज, खरीदने वालों की लगी है लाइन, कीमत ₹6.5 लाख से कम
Best Selling Sedan: सेडान गाड़ियों का भी देश में काफी क्रेज है. मारुति सुजुकी इस सेगमेंट मे भी नंबर वन बनी हुई है. यहां हम आपको बता रहे हैं, देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों की लिस्ट
Best Selling Sedan in Aug 2022: भारत में पहली बार कार खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक हैचबैक कार पसंद करते हैं, जबकि ऑफ रोडिंग पर जाने वाले लोग SUV कार खरीदते हैं. वहीं जिन ग्राहकों को गाड़ी में लग्जरी का एहसास चाहिए, वह सेडान की तरफ जाना पसंद करते हैं. कुल मिलाकर, सेडान गाड़ियों का भी देश में काफी क्रेज है. मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और टाटा तक, कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियों की बिक्री कर रही हैं. हालांकि मारुति सुजुकी इस सेगमेंट मे भी नंबर वन बनी हुई है. यहां हम आपको बता रहे हैं, देश की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों की लिस्ट
1. Maruti Dzire
मारुति डिजायर अगस्त महीने में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है. बीते महीने इस गाड़ी की कुल 11,868 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल अगस्त के मुकाबले मारुति डिजायर ने 107 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इस गाड़ी की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.18 लाख रुपये तक जाती है.
2. Hyundai Aura
दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा रही, जिसकी अगस्त 2022 में 4,378 यूनिट्स बिक पाईं. अगस्त 2021 में बिकीं 3,094 यूनिट्स के मुकाबले इस गाड़ी ने 41.50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
3. Honda City
होंडा सिटी की बिक्री सालाना और मासिक आधार पर क्रमश: 6.21 प्रतिशत और 10.77 प्रतिशत बढ़ी है. अगस्त 2022 में इसकी 3,488 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि अगस्त 2021 में इसकी 3,284 यूनिट्स और जुलाई 2022 में बेची गई 3,149 यूनिट्स बिक पाई थीं.
4. Tata Tigor
अगस्त 2021 में सेडान की बिक्री में चौथे पायदान पर टाटा टिगोर रही है. इसकी कुल 3,486 यूनिट्स बिकीं. टिगोर ने पिछले साल अगस्त में बिकी 1,673 यूनिट्स के मुकाबे 108.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की.
5. Honda Amaze
पाचवें नंबर पर होंडा अमेज रही, जिसकी अगस्त 2022 में 3,418 यूनिट्स बिक पाईं. अगस्त 2021 में बिकीं 6,591 यूनिट्स के मुकाबले इस गाड़ी ने 48.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर