Creta को असली टक्कर यही SUV दे रही, कीमत में 5 लाख सस्ती, मिनी रेंज रोवर जैसा लुक
Best Selling SUV: मिड साइज के एसयूवी सेगमेंट में, हुंडई कंपनी की `क्रेटा` को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बाजार में धूम मचा रखी है.
Hyundai Creta Rival: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आजकल एसयूवी कारों की डिमांड है. बाजार में सबसे ज्यादा स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का चलन है. एंट्री सेग्मेंट से लेकर प्रीमियम सेग्मेंट तक, सभी श्रेणियों में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी हुई है. मिड साइज के एसयूवी सेगमेंट में, हुंडई कंपनी की "क्रेटा" को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बाजार में धूम मचा रखी है. इसमें 1500सीसी का इंजन है, लेकिन कीमत के मामले में यह क्रेटा से पूरे 5 लाख रुपये सस्ती है.
हुंडई क्रेटा एक सफल गाड़ी है जिसकी मासिक बिक्री लगभग 15,000 यूनिट्स है. जून 2023 में इसे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में तीसरे स्थान पर रखा गया था. मारुति की वैगनआर और स्विफ्ट इस सूची में पहले और दूसरे स्थान पर रहीं. जून में हुंडई ने क्रेटा की 14,447 यूनिट्स बेचीं. यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जनों में उपलब्ध है. पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्सशो रूम कीमत 10.87 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल की एक्सशो रूम कीमत 18.34 लाख रुपये तक है. क्रेटा में 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, और 1.5 लीटर डीजल.
क्रेटा से तगड़ा इंजन
दूसरी तरफ, हमारे पास एक और एसयूवी है, जो क्रेटा को दमदार प्रतिद्वंदी है. इस एसयूवी का नाम है "मारुति ब्रेजा". यह कंपनी की सबसे मजबूत कार है. इसे ग्लोबल एनकैप रेंटिग में 4 स्टार का मिला हुआ है. मारुति ब्रेजा के बाजार में उतरते ही इसने सभी को हेरान कर दिया था. इसकी कीमत क्रेटा की तुलना में लगभग 5 लाख रुपये कम है. इसमें 1462 सीसी का चार सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. इसकी माइलेज भी क्रेटा से बेहतर है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किमी तक चलती है.
मारुति ब्रेजा लंबाई में क्रेटा से 305 एमएम (करीब 12 इंच) छोटी है, लेकिन आपको यह अंतर कंफर्ट के मामले में पता नहीं चलेगा. क्रेटा में 840 एमएम के लेगरूम की जगह है जबकि ब्रेजा में यह जगह 790 एमएम की है. यानी क्रेटा और ब्रेजा में केवल 50 एमएम (करीब 2 इंच) का अंतर है. ऊंचाई की बात करें तो ब्रेजा और क्रेटा में 20 एमएम (करीब 0.8 इंच) का अंतर है. बिक्री के मामले में भी, मारुति ब्रेजा कि औसत मासिक बिक्री लगभग 14,000 यूनिट्स है.इस साल जनवरी में इसकी 14,359, फरवरी में 15,787, मार्च में 16,227, अप्रैल में 11,836, मई में 13,398 और जून में 10,578 यूनिट्स की बिक्री हुई.