सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ पहुंचाने वाली Electric Car लॉन्च, बस 50 हजार में होगी बुक
BYD Atto 3 launch in India: BYD ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी को अब तक Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के लिए करीब 1,500 बुकिंग मिल चुकी हैं. भारत में इसका मुकाबला Hyundai KONA और MG ZS EV के साथ रहने वाला है.
BYD Atto 3 Price and Range: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी को अब तक Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के लिए करीब 1,500 बुकिंग मिल चुकी हैं. BYD ने पिछले महीने की शुरुआत में Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था और 11 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी. ग्राहक इस एसयूवी को 50 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी. भारत में इसका मुकाबला Hyundai KONA और MG ZS EV के साथ रहने वाला है.
521KM की फुल चार्ज रेंज
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको ARAI सर्टिफाइड 521 KM की रेंज मिलने वाली है. इसमें 60.48kwh का बैटरी पैक दिया गया है. इसकी मोटर 201bph की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि गाड़ी में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें आग लगने की बेहद कम संभावना है.
यह 0 से 100Kmph की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है. इसे डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 0 से 80 प्रतिशत चार्ज 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. कार में लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है.
ऐसे हैं फीचर्स
यह काफी फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 12.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील्स, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट और वायरलेस चार्जिंग मिलती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर