Rear Defogger In Cars: आपने अक्सर कारों में देखा होगा कि पीछे वाले शीशे पर लाल रंग की कुछ लाइनें दी जाती हैं. हालांकि, यह लाइनें कुछ कारों में होती हैं और कुछ कारों में नहीं भी होती हैं. जिन कारों में यह लाइनें होती हैं, क्या उन्हें देखकर आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि आखिर इन लाइनों को क्यों दिया जाता है, या इन्हें देने के पीछे का कारण क्या है और आखिर इन लाइनों को दिया जाता है तो यह लाइनें करती क्या है? इससे पहले कि हम इन सब सवालों का जवाब दें, हम आपसे एक सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब आपको सोचना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोचिए कि गाड़ी को सुरक्षित ढंग से चलाने के लिए किन-किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए. जब आप यह सोचेंगे तो तमाम बातें जहन में आएंगी और इनमें से एक बात यह भी होती कि सुरक्षित तरीके से कार चलाने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी कार के आसपास और कौन-कौन से वाहन चल रहे हैं. इसके लिए आप ओआरवीएम या आईआरवीएम की इस्तेमाल करते हैं, जिनसे साइड और पीछे देखते हैं. कार के ठीक पीछे देखने के लिए आईआरवीएम की जरूरत होती है. आईआरवीएम आपको रियर ग्लास के जरिए पीछे दिखने में मदद करता है. 


इसी विजिबिलिटी को बनाए रखने के लिए पीछे वाले ग्लास पर रेड लाइन दी जाती है. इन्हें डिफॉगर ग्रिड लाइन या डिफॉस्टर ग्रिड लाइन कहते हैं. सर्दियों में या बरसात में जब कार के शीशों पर फॉग जम जाता है तो विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए, कुछ कारों में रियर डिफॉगर फीचर दिया जाता है, जिससे पीछे वाले शीशे से फॉग को खत्म किया जा सके. यह फीचर्स डिफॉगर/डिफॉस्टर ग्रिड लाइनों की मदद से फॉग को रिमूव कर देता है और शीशा साफ हो जाता है. जब आप रियर डिफॉगर ऑन करते हैं तो यह लाइनें गर्म होती है और फॉग को हटा देती हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर