बाप रे! नए साल पर ऑटो इंडस्ट्री को लगा शॉक! कार सेल में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट
Car sale drops by 5 percent: शुरुआती प्रिडिक्शन्स की मानें तो इंडस्ट्री ने साल 2024 में लगभग 43 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ क्लोजिंग की है, जबकि साल 2023 में 41.1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है,
Car sale drops by 5 percent: नया साल लगते ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी खबर आई है. दरअसल 2024 में कारों की बिक्री की ग्रोथ धीमी होकर लगभग 5% हो गई, ये पिछले 5 सालों की सबसे कम ग्रोथ है जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. ये ग्रोथ लगातार घट रही है जिसकी वजह से कार कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
क्या है जानकारी
शुरुआती प्रिडिक्शन्स की मानें तो इंडस्ट्री ने साल 2024 में लगभग 43 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ क्लोजिंग की है, जबकि साल 2023 में 41.1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है, जिसमें मुख्य रूप से एसयूवी का सबसे बड़ा हाथ था जिसने बिक्री में 54% का योगदान दिया है.
कई कंपनियों का कहना है कि "हाई बेस को देखते हुए, इंडस्ट्री के लिए 5% की वृद्धि अभी भी पॉजिटिव है", कुछ को उम्मीद है कि नए साल में कंपनियों पर दबाव जारी रहने की संभावना है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, "इंडस्ट्री अब बजट में इंसेंटिव की उम्मीद कर रहा है, और महसूस करता है कि आयकर दरों में कटौती - अगर ऐसा होता है - तो खपत को बढ़ावा मिलेगा."
साल 2024 में कमजोर डिमांड की वजह से सिर्फ 5 परसेंट की ग्रोथ मिल पाई है, कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए भारी कीमतों में कटौती और धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की है, खासकर साल के आखिर में इन ऑफर्स के चलते सेल मेंटेन करने में काफी फायदा मिला है. आपको बता दें की सरकारी नियमों और रॉ मटीरियल की कीमतें बढ़ने की वजह से पिछले कुछ सालों से कार की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, ये भी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से ग्राहक अब कार खरीदने में कम रुझान दिखा रहे हैं.