Top 5 Car Companies in June 2023: भारत में ज्यादातर लोगों को 10 लाख रुपये तक की पैसेंजर गाड़ियां खरीदना पसंद होता है जिनमें सेडान, हैचबैक और एसयूवी शामिल होती हैं. यही वजह है कि जून 2023 में हुए बिक्री रिपोर्ट के अनुसार भारत में टॉप 5 कार कंपनियों में मारुति सुजुकी फिर से सबसे ज्यादा बिक्री की दावेदार बनी है. इसके बाद हुंडई, टाटा, महिंद्रा और टोयोटा आती हैं. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1.59 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री की. वहीं, हुंडई ने 50 हजार, टाटा ने 47 हजार से ज्यादा, महिंद्रा ने 32 हजार से ज्यादा और टोयोटा ने 19 हजार से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. आइए देखें किसने कितनी कारें बेचीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री को बढ़ाते हुए 1,59,418 गाड़ियां बेचीं, जो कि पिछले साल इसी महीने बिक्री की 1,55,857 यूनिट से अधिक है. मारुति सुजुकी की बिक्री में सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि हुई है, हालांकि मंथली बेसिस पर 7.43% की गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी ओर, हुंडई ने जून 2023 में 50,001 वाहन बेचे, जो कि पिछले साल इसी महीने बिक्री की 49,001 यूनिट थी. हुंडई की बिक्री में सालाना आधार पर 2.04% वृद्धि दर्ज की गई है. 


टाटा, महिंद्रा और टोयोटा की सेल्स रिपोर्ट
टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली तीसरी कंपनी है. इस माह टाटा मोटर्स ने 47,235 गाड़ियां बेचीं, जो कि पिछले साल इसी महीने बेची गई 45,197 गाड़ियों से अधिक है. बीते जून में टाटा मोटर्स ने 7,025 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जिससे इसकी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में साल-दर-साल 95 फीसदी की वृद्धि हुई है.


महिंद्रा ऑटो ने जून 2023 में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 62,429 वाहन बेचे, जिसमें से 32,585 एसयूवी थे. यूटिलिटी सेगमेंट में महिंद्रा ने डोमेस्टिक मार्केट में 32,585 वाहन और एक्सपोर्ट समेत कुल 33,986 वाहन बेचे. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जून 2023 में 19,608 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की समान अवधि में बिक्री की 19 फीसदी वृद्धि है.